कोबे ब्रायंट को क्यों कहते हैं बास्केटबॉल का महान खिलाड़ी?

BBC Hindi
सोमवार, 27 जनवरी 2020 (10:21 IST)
अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट का अमेरिकी प्रांत कैलिफोर्निया में एक हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया है। इस हादसे में ब्रायंट के साथ उनकी 13 साल की बेटी गियाना समेत कुल 9 लोगों की मौत हुई है। हादसे के दौरान 41 वर्षीय ब्रायंट अपने निजी हेलीकॉप्टर में यात्रा कर रहे थे।
 
कोबे को महान क्यों कहा जाता है?
 
दुनियाभर में अगर बास्केटबॉल के कुल 5 महानतम खिलाड़ियों का नाम लिया जाए तो कोबे ब्रायंट का नाम प्रमुखता से लिया जाएगा।
 
दुनियाभर में बास्केटबॉल फैंस के बीच कोबे कितने लोकप्रिय थे, इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोबे की मौत के बाद ट्विटर से लेकर फेसबुक के टॉप ट्रेंड्स में 1 से लेकर 10 स्थानों में ज़्यादातर जगह कोबे और इस दुर्घटना का ज़िक्र है।
ALSO READ: दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत
कोबे की मौत पर श्रद्धांजलि देने वालों में प्रीति जिंटा, करण जौहर जैसी बॉलीवुड हस्तियों से लेकर बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप जैसी बड़ी हस्तियां शामिल हैं।
 
बराक ओबामा ने लिखा है, 'बास्केटबॉल खेल के कोर्ट में कोबे एक महान शख़्सियत थे और वे अपनी ज़िंदगी के दूसरे पड़ाव की शुरुआत करने जा रहे थे। गियाना को खोना एक मां-बाप के रूप में और ज़्यादा दिल तोड़ने वाला है। मिशेल और मैं वेनेसा समेत पूरे ब्रायंट परिवार के साथ हमारी दुआएं हैं।'
 
बास्केटबॉल के जादूगर कोबे
 
5 बार नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन यानी एनबीए के चैंपियन रहने वाले कोबे ब्रांयट को बास्केटबॉल के इतिहास में सबसे सफल महान खिलाड़ियों में से एक गिना जाता था।
 
ब्रांयट की मौत के बाद एनबीए ने बयान जारी करके कहा है, 'कोबे ब्रायंट और उनकी 13 साल की बेटी गियाना के दु:खद अंत से हम सभी अकल्पनीय शोक में हैं। 20 सालों तक कोबे ने हमें दिखाया कि जब बेहतरीन प्रतिभाएं जीत के लिए पूरे समर्पण लिए एक साथ आती हैं तो क्या संभव है।'
 
ब्रायंट ने अपने 20 साल लंबे करियर में हमेशा लॉस एंजिल्स लाकेर्स के साथ खेला।
 
साल 2016 के अप्रैल महीने में रिटायर होने वाले कोबे ने साल 2008 में एनबीए के सबसे अहम खिलाड़ी का ख़िताब हासिल किया था। इसके साथ ही 2 बार एनबीए फाइनल्स में एमवीपी की उपाधि हासिल की। कोबे के नाम 2 बार एनबीए स्कोरिंग चैंपियन का ख़िताब और 2 बार ओलंपिक खेलों में चैंपियन बनने का ख़िताब दर्ज है।
 
कोबे ने साल 2006 में टोरंटो रैपटर्स के ख़िलाफ़ 1 मैच में 81 अंक हासिल करने का मुक़ाम हासिल किया था, जो कि उनके करियर की एक अहम कामयाबियों में शामिल है।
बास्केटबॉल से ऑस्कर तक
 
ब्रायंट ने बास्केटबॉल की दुनिया में अवॉर्ड और सम्मान हासिल करने के साथ-साथ एक ऑस्कर अवॉर्ड भी हासिल किया है। कोबे ने साल 2015 में बास्केटबॉल को एक प्रेमपत्र लिखा था। जब इस प्रेमपत्र पर डियर बास्केटबॉल नाम से एक शॉर्ट एनिमेटेड फ़िल्म बनाई गई तो इसे ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

iPhone 16 सीरीज लॉन्च होते ही सस्ते हुए iPhone 15 , जानिए नया आईफोन कितना अपग्रेड, कितनी है कीमत

Apple Event 2024 : 79,900 में iPhone 16 लॉन्च, AI फीचर्स मिलेंगे, एपल ने वॉच 10 सीरीज भी की पेश

iPhone 16 के लॉन्च से पहले हुआ बड़ा खुलासा, Apple के दीवाने भी हैरान

Samsung Galaxy A06 : 10000 से कम कीमत में आया 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला सैमसंग का धांसू फोन

iPhone 16 Launch : Camera से लेकर Battery तक, वह सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

अगला लेख
More