इसराइल में भारतीय वायुसेना का 'मिराज' लड़ाकू विमान क्या कर रहा है?

BBC Hindi
गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021 (09:09 IST)
इसराइल इस समय 'ब्लू फ़्लैग 2021' नामक मल्टीनेशनल एयर एक्सरसाइज़ कर रहा है, जिसे इसराइल की अब तक का सबसे बड़ा वायुसेना अभ्यास बताया जा रहा है।
 
इसराइली वायुसेना ने बताया है कि हर दो साल पर होने वाले इस अभ्यास का उद्देश्य विभिन्न राष्ट्रों के बीच संबंधों को मज़बूत बनाना है और इस साल इसराइल में अब तक का सबसे बड़ा और सबसे उन्नत हवाई अभ्यास हो रहा है।
 
इस मल्टीनेशनल एयर एक्सरसाइज़ में 7 देशों की वायुसेना भाग ले रही है और मंगलवार को इसका तीसरा दिना था। कुल आठ देशों की वायुसेनाओं का यह अभ्यास 28 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
 
इस अभ्यास में जर्मनी, इटली, ब्रिटेन, फ़्रांस, भारत, ग्रीस और अमेरिका की वायुसेनाएं भाग ले रही हैं। इसमें उनके चौथी और 5वीं पीढ़ी के विमान भाग ले रहे हैं।
 
इसराइल के 5 दिवसीय दौरे पर गए भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को ओव्डा एयरबेस पर हो रही ब्लू फ़्लैग इंटरनेशनल एयर फ़ोर्स एक्सरसाइज़ का दौरा किया था। उन्होंने भारतीय वायुसेना के समूह के साथ तस्वीरें भी ली थीं।
 
उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि 'उन्हें भारतीय और इसराइली वायुसेना के बीच आपसी सम्मान और केमिस्ट्री को देखकर बहुत ख़ुशी हुई। रक्षा और सुरक्षा हमारे संबंधों के प्रमुख स्तंभ हैं।'
 
वहीं भारत में इसराइल के राजदूत नौर गिलोन ने भी ट्वीट करके भारतीय विदेश मंत्री के एयरबेस का दौरा करने की जानकारी दी थी।
 
क्यों ख़ास है यह वायुसेना अभ्यास
 
इसराइल का कहना है कि यह उसका अब तक का सबसे बड़ा वायुसेना अभ्यास है, जिसमें उसके अलावा 7 और देशों की वायुसेनाएं भाग ले रही हैं।
 
इसराइली समाचार पत्र हारेत्ज़ के अनुसार, 2017 में इसराइली वायुसेना के एक अफ़सर का कहना था कि हर दो साल पर होने वाला यह अभ्यास एक 'हवाई कूटनीति' है जो सार्वजनिक तौर पर दिखाता है कि कई देश अरब राष्ट्रों की चिंता और फ़लस्तीन जैसे राजनीतिक मुद्दों को अलग रखकर इसराइल के साथ रणनीतिक साझेदारी चाहते हैं।
 
इसराइली वायुसेना का कहना है कि यह अभ्यास भाग लेने वाली वायुसेनाओं के साथ उनकी क्षमताओं का दायरा फैलाता है, जिसमें हवा से हवा में और हवा से ज़मीन पर हमला करने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है।
 
इसके अलावा इस अभ्यास में दुश्मन के क्षेत्र में उसके ज़मीन पर बने एयर डिफ़ेंस सिस्टम से बचना और अलग-अलग कार्रवाई करना भी शामिल हैं।
 
इसराइली एयर फ़ोर्स ने अपने बयान में कहा है कि 'यह पहली बार है जब इसराइल के गठन के बाद ब्रिटिश लड़ाकू जहाज़ों का स्क्वॉड्रन आया हुआ है। इसके साथ ही पहली बार भारतीय वायुसेना का मिराज लड़ाकू विमान इसराइल में है और साथ ही पहली बार फ़्रांस वायुसेना का रफ़ाल लड़ाकू विमान का स्क्वॉड्रन आया है।'
 
इसराइली वायुसेना ने और क्या कहा
 
इसराइली वायुसेना के बयान में उसके कमांडर और मेजर जनरल अमिकम नॉर्किन ने कहा है कि इस वायुसेना का अभ्यास किया जाना रणनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है।
 
उन्होंने कहा, 'हम बहुत ही जटिल क्षेत्र में रह रहे हैं, जहां पर इसराइल राष्ट्र को ग़ज़ा पट्टी, लेबनान, सीरिया और ईरान से ख़तरा है जो लगातार बढ़ रहा है।'
 
'इस वास्तविक स्थिति में एक अंतरराष्ट्रीय अभ्यास का किया जाना और सभी मोर्चों पर हमारी परिचालन गतिविधियों का जारी रहने का बहुत बड़ा सामरिक महत्व है। इसके साथ ही यह इसराइली वायुसेना, इसराइली रक्षा बल और इसराइल राष्ट्र पर एक व्यापक प्रभाव डालेगा।'
 
इसके साथ ही मेजर जनरल नॉर्किन ने कहा कि वर्तमान में चल रहा अभ्यास क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सहयोग में एक बड़ा क़दम है।
 
नॉर्किन ने कहा कि 'यह अभ्यास तकनीक, ट्रेनिंग की गुणवत्ता और भाग लेने वाले सदस्यों की संख्या के मामले में भी अभूतपूर्व है। यह सभी राष्ट्रों की वायुसेनाओं के बीच एक मज़बूत साझेदारी और संबंधों को दिखाता है।'
 
रविवार को इस अभ्यास के पहले दिन नॉर्किन ने अपने जर्मन समकक्ष लेफ़्टिनेंट जनरल इंगो गेरहार्ट्ज़ के साथ मिलकर यरुशलम के ऊपर से गुज़रने वाले इसइराइली-जर्मन विमानों का नेतृत्व किया था। इसके साथ ही दोनों अफ़सर याद वाशेम होलोकॉस्ट मेमोरियल सेंटर गए थे, जहां पर उन्होंने होलोकॉस्ट के पीड़ितों की याद में मोमबत्तियां जलाईं थीं।
 
नॉर्किन ने जहां 'बाज़' (एफ़-15) विमान का नेतृत्व किया था, वहीं गेरहार्ट्ज़ ने 'ईगल स्टार' यूरोफ़ाइटर को उड़ाया था और इसमें ख़ास यह था कि इस पर इसराइली और जर्मनी के झंडे बने हुए थे।
 
मंगलवार को इसराइली रक्षा बलों के प्रमुख अविव कोचावी ने गेरहार्ट्ज़ को मेडल ऑफ़ एप्रिसिएशन से सम्मानित किया था। यह सम्मान उन्हें इसराइली और जर्मन सुरक्षा बलों के बीच क़रीबी सहयोग बनाने की कोशिशों के लिए दिया गया है।
 
वहीं जर्मनी की इसराइल में राजदूत सुज़ैन वासुम-ग़ाइनर ने नॉर्किन को जर्मनी के सबसे बड़े राष्ट्रीय पुरस्कार ऑर्डर ऑफ़ मेरिट ऑफ़ द फ़ेडरल रिपब्लिक ऑफ़ जर्मनी से सम्मानित किया।
 
एक समारोह में वासुम-ग़ाइनर ने कहा कि 'इसराइली और जर्मन विमान एक साथ मिलकर हमारे समय की सबसे बड़ी सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयारी भी कर रहे हैं।'
 
'पिछले साल इसराइली विमानों का जर्मनी के वायुसेना अभ्यास में भाग लेना एक अन्य अर्थपूर्ण क़दम था जिसने हमारे जवानों के बीच बढ़ते पेशेवर और दोस्ताना रवैया को दिखाया था।'

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

सस्ता Redmi A4 5G लॉन्च, 2 चिपसेट वाला दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन

Vivo Y19s में ऐसा क्या है खास, जो आपको आएगा पसंद

क्या 9,000 से कम कीमत में आएगा Redmi A4 5G, जानिए कब होगा लॉन्च

तगड़े फीचर्स के साथ आया Infinix का एक और सस्ता स्मार्टफोन

Infinix का सस्ता Flip स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

अगला लेख
More