3 वर्ष का तन्हा बच्चा, और जंगल के वो 72 घंटे

Webdunia
शनिवार, 24 सितम्बर 2016 (10:28 IST)
रूस के बर्फीले इलाके साइबेरिया के डरावने जंगलों में तीन साल के एक बच्चे ने अकेले 72 घंटे बिताए हैं। ये जंगल वहां पाये जाने वाले भेड़िए और जंगली भालुओं के लिए जाने जाते हैं। जब सेरिन डोपचट जंगलों में खोया तब उसकी जेब में केवल एक चॉकलेट था।
'द साइबेरियन टाइम्स' के अनुसार उसने एक बड़े पेड़ के नीचे अपने रातें गुज़ारीं। सेरिन पेड़ की जड़ों के बीच एक सूखे स्थान पर सो गया। सेरिन को खोजने के लिए हवाई और ज़मीनी स्तर पर बड़ा अभियान चलाया गया था। माना जा रहा है कि वो एक पिल्ले के पीछे पीछे जंगलों में घुस गया था।
 
स्थानीय मीडिया के अनुसार सेरिन अपनी परदादी के साथ रहते थे और उनकी नज़रों से बच कर टूवा गणराय में जंगलों के बीच बसे गांव खुट के नज़दीकी इलाकों में चला गया। 72 घंटों तक वो कम तापमान, जंगली जानवरों के ख़तरे और तेज़ गति से बहने वाली नदी में गिर जाने के ख़तरे से जूझते रहे। सेरिन को उनके अंकल ने बचाया।
 
टूवा में नागरिक सुरक्षा और आपात स्थिति एजेंसी के प्रमुख अयास सेरीग्लार ने द साइबेरियन टाइम्स को बताया, 'हालात बेहद ख़तरनाक थे। मिनास नदी तेज़ बहती है और ठंडी है। अगर एक छोटा बच्चा इसमें गिर गया होता तो मौत तय थी।'
'जंगलों में भेड़िए हैं, भालू हैं। भालू सर्दियों में खाना जुटाने की तैयारी करते हैं। वो किसी भी चलती चीज़ पर हमला कर सकते हैं।'

उन्होंने बताया 'और तो और, दिन के समय इतनी ठंड नहीं होती लेकिन रात को बर्फ़ गिरती है। अगर हम यह मानें कि बच्चा दिन के समय खो गया था, तो वो सर्दी के पूरी तरह तैयार नहीं था, केवल शर्ट और जूते पहने था, कोई कोट नहीं।'
 
बच्चे को ढ़ूंढ़ने के लिए गांववालों समेत स्थानीय पुलिसकर्मी, और एक हेलीकॉप्टर को लगाया गया था। 120 वर्ग किलोमीटर के इलाक़े में खोज अभियान चलाया गया। एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि बच्चे ने अपने अंकल की आवाज़ पहचान ली जो उसे पुकार रहे थे। जब सेरिन को उनके अंकल ने गले लगाया तो सेरिन का पहला सवाल था कि उसकी टॉय कार ठीक तरह से चल रही है या नहीं।
 
डॉक्टरों का कहना है कि सेरिन को किसी तरह की चोट नहीं आई। 'द साइबेरियन टाइम्स' के अनुसार गांव को लोग अब सेरिन को रूडयार्ड किपलिंग की किताब 'जंगल बुक' के किरदार मोगली के नाम से पुकार रहे हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

iPhone 16 सीरीज लॉन्च होते ही सस्ते हुए iPhone 15 , जानिए नया आईफोन कितना अपग्रेड, कितनी है कीमत

Apple Event 2024 : 79,900 में iPhone 16 लॉन्च, AI फीचर्स मिलेंगे, एपल ने वॉच 10 सीरीज भी की पेश

iPhone 16 के लॉन्च से पहले हुआ बड़ा खुलासा, Apple के दीवाने भी हैरान

Samsung Galaxy A06 : 10000 से कम कीमत में आया 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला सैमसंग का धांसू फोन

iPhone 16 Launch : Camera से लेकर Battery तक, वह सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

अगला लेख
More