एक लड़की दो लड़कों से कैसे मोहब्बत कर सकती है!

BBC Hindi
- स्टीवन ब्रॉकलहर्स्ट
 
एक लड़की दो लड़कों से कैसे मोहब्बत कर सकती है और वो भी एक जैसा प्यार। इस सवाल का जवाब शायद नोनी दे सकती हैं। उनके दो बॉयफ़्रेंड हैं। नॉर्थ बरविक की रहने वाली नोनी 23 बरस की हैं। वो कहती हैं कि एक ही पार्टनर के साथ रिश्ते में वो फंसा हुआ महसूस कर रही थीं, भले ही उन्हें कितनी भी मोहब्बत क्यों न हो।
 
 
बीबीसी स्कॉटलैंड की डॉक्यूमेंट्री 'लव अनलिमिटेड' के लिए नोनी कहती हैं, "एक पार्टनर के साथ रिश्ते में कुछ ग़लत नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि इस जहां से मिलने वाली मोहब्बत को किसी दुनियावी दायरे में मुझे क्यों बांधना चाहिए। मैं थोड़ी लालची हूं। मैं उन लोगों को पसंद करती हूं, जो मुझे पसंद करते हैं।"
 
ओपन रिलेशनशिप : 'पोलीयेमरी' उस रिश्ते को कहते हैं जब कोई शख़्स एक वक्त में एक से ज़्यादा रूमानी रिश्तों में होता है। नोनी कहती हैं कि इसमें वो रिश्ते भी शामिल हैं जो एक पार्टनर के अलावा बनाए जाते हैं, लेकिन उनके लिए इसमें कुछ नैतिक बाधाएं भी हैं।
 
वे मानती हैं कि रिश्ते अपने-आप में अहम हैं। नोनी मॉर्गन और ओलीवर के साथ रिश्ते में हैं। 27 वर्षीय मॉर्गन पेशे से एडमिनिस्ट्रेटर हैं और 24 वर्षीय ओलिवर ड्रामा ग्रैजुएट। मॉर्गन से नोनी की मुलाकात डेटिंग ऐप टिंडर पर कुछ साल पहले हुई थी। मॉर्गन जब नोनी से मिले थे तो उनकी पहले से एक गर्लफ़्रेंड थीं, हैनी। वो रिश्ता अभी चल रहा है।
 
मॉर्गन बताते हैं कि 'पोलीयेमरी' यानी एक वक्त में एक से ज़्यादा रूमानी रिश्ते रखने के बारे में उन्हें हैनी ने ही बताया था। उन्होंने कहा, "जब मैंने कुछ लोगों से इस बारे में बात की तो वे हैरत में पड़ गए। उन्हें लगता था कि खुले रिश्ते, पोलीयेमरी जैसी चीज़ें मर्दों की बातें हैं क्योंकि इसमें ढेर सारा सेक्स होता है।"
 
लगाव वाला रिश्ता : नोनी बताती हैं कि मॉर्गन भावुक बातें करने के लिहाज से बहुत अच्छे हैं। यही वजह थी कि ड्रामा पढ़ने के लिए एडिनबरा चले जाने के बाद भी मॉर्गन से उनका रिश्ता टूटा नहीं। मॉर्गन का कहना है कि उनकी पुरानी गर्लफ़्रेंड हैनी को इस बात से कोई दिक्कत नहीं है कि नोनी से उनका रिश्ता ही है, बल्कि वे इससे खुश ही हैं।
 
वो कहते हैं, ''हैनी बहुत उत्साह बढ़ाती हैं, सपोर्टिव हैं। हमारे बीच बहुत सारी बातें ऐसी हैं जिनपर हम मिलकर खुशी मनाते हैं।'' मॉर्गन के रक़ीब हैं ओलीवर यानी उनकी प्रेमिका के प्रेमी। दोनों के बीच कोई लगाव वाला रिश्ता नहीं है। ओलीवर पिछले 18 महीनों से नोनी के साथ हैं।
 
साल 2016 में दोनों ने एक शो में एक साथ काम किया था और फिर दोनों के बीच चाहत का सिलसिला शुरू हो गया। ओलीवर बताते हैं कि नोनी ने पहले ही दिन ये साफ़ कर दिया था कि वे पहले से मॉर्गन के साथ रिश्ते में हैं, "वो नोनी ही थीं जिन्हें इससे कोई एतराज़ नहीं था।"
 
प्यार में पड़ना : ओलीवर बताते हैं कि 'किसी ऐसे शख़्स के प्यार में पड़ना जिसका पहले से एक साथी हो, उतना आसान नहीं होता है। ये फ़ैसला सोचसमझकर लेना पड़ता है।' वो कहते हैं, "ऐसा नहीं था कि कोई दिक्कत थी। लेकिन ये विचार से ज़्यादा बड़ी बात थी। इससे परेशानी हो सकती थी।"
 
"किसी से दिल लगाना एक बात है, लेकिन अगर आपकी चाहत बढ़ रही हो तो ऐसा हो सकता है कि फ़िलहाल तो मुझे लगे कि चलो ठीक है, लेकिन बाद में जलन हो सकती है। लेकिन तभी मैंने फ़ैसला किया कि मैं नोनी को पसंद करता हूं और मैं इस रिश्ते को आगे ले जाऊंगा।"
 
चूंकि ये एक ओपन रिलेशनशिप है, इसलिए ओलीवर इस बात से आज़ाद हैं कि वे किसी और पार्टनर के साथ भी रिश्ता बना सकते हैं, अगर वे ऐसा करना चाहें तो...
 
किसी तरह का भेदभाव : ओलीवर कहते हैं, "अगर कुछ होता है तो हो जाए, लेकिन मैं इसकी कोशिश नहीं करूंगा... लेकिन मैं इससे इनकार भी नहीं करता।" नोनी भी इससे सहमत हैं। वो कहती हैं, "मुझे खुशी होगी अगर ओलीवर को कोई मिल जाए...
 
हालांकि नोनी और ओलीवर की अक्सर मुलाकात होती है क्योंकि वे एक-दूसरे के पास रहते हैं, लेकिन उनकी मॉर्गन से भी रोज़ बात होती है। ओलीवर और मॉर्गन के बीच नोनी किसी तरह का भेदभाव नहीं करती हैं। वो कहती हैं कि दोनों के साथ उनका रिश्ता पूरी तरह से अलग है।
 
"मैं आपको बता नहीं सकती कि मैं चॉकलेट या थिएटर में किसे ज़्यादा पसंद करती हूं। मैं इसे इसी तरह से देखती हूं। इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि मैं किसे कितना प्यार करती हूं। इससे उन दोनों को भी कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। मेरे लिए दोनों अहम हैं।"
 
"मैं अलग-अलग तरीकों से दोनों के लिए कमिटेड हूं, लेकिन बुनियादी तौर पर कोई मेरे लिए एक-दूसरे से ज़्यादा नहीं है।"
 
नैतिक ज़िम्मेदारी : इस रिश्ते की एक नैतिक ज़िम्मेदारी नोनी पर भी है। उन पर ओलीवर और मॉर्गन दोनों को यौन संक्रामक रोगों से बचाने की ज़िम्मेदारी भी है। नोनी कहती हैं कि ऐसे रिश्तों में सुरक्षित सेक्स की अहमियत वो समझती हैं।
 
हालांकि कि वो सिर्फ़ तेईस साल की हैं, लेकिन नोनी कहती हैं कि दो प्रेमी रखना उनकी लाइफ़स्टाइल च्वॉइस है जिसे वो जारी रखना चाहती हैं। उन्हें नहीं लगता कि ये फ़ैसला एक परिवार चलाने के रास्ते में आएगा।
 
वो कहती हैं, "मैं ऐसे लोगों को जानती हूं जिनके दो प्रेमी हैं और जिनके बच्चे भी हैं। ये अवधारणा है कि एक से अधिक प्रेमी सिर्फ़ सेक्स से जुड़ा मसला है, लेकिन ऐसा कतई नहीं है। ये बहुत ही पुराना ख़्याल है कि बच्चे की एक मां एक पिता हो।"
 
नोनी कहती हैं कि पोलीयेमरी एक नया चलन है, लेकिन ये अब भी वर्जित-सा है, हालांकि हालात बदल रहे हैं। "लोग सदियों से पोलीयेमरी जैसे रिश्तों को निभाते आए हैं। लेकिन स्कॉटलैंड में ऐसा नहीं था। हम लोगों से जितना मिलेंगे, वो उतनी ही जल्दी हमें स्वीकार करना शुरू कर देंगे। मैं ये नहीं कहूंगी कि हम कुछ नया कर रहे हैं, लेकिन हम ऐसा माहौल ज़रूर बना रहे हैं जो एक स्वस्थ समुदाय के लिए ज़रूरी है।"

सम्बंधित जानकारी

rg kar college rape murder case : डॉक्टरों का 2 घंटे तक इंतजार करती रहीं ममता बनर्जी, फिर मांगी जनता से माफी

मेरठ : 2 साल के अफेयर का खौफनाक अंत, 25 साल के भतीजे के प्रेम में छली गई 40 साल की चाची, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

Sukanya Samriddhi Yojana में 1 अक्टूबर से बड़ा बदलाव, जान लें वरना पछताएंगे

MG Windsor Electric : 1 साल तक फ्री चार्जिंग, 331 Km रेंज, सस्ती कार से मार्केट में आ जाएगी सुनामी

अखिलेश यादव ने लगाया BJP और सरकारी अधिकारियों पर अयोध्या में भूमि घोटाले का आरोप

iPhone 16 सीरीज लॉन्च होते ही सस्ते हुए iPhone 15 , जानिए नया आईफोन कितना अपग्रेड, कितनी है कीमत

Apple Event 2024 : 79,900 में iPhone 16 लॉन्च, AI फीचर्स मिलेंगे, एपल ने वॉच 10 सीरीज भी की पेश

iPhone 16 के लॉन्च से पहले हुआ बड़ा खुलासा, Apple के दीवाने भी हैरान

Samsung Galaxy A06 : 10000 से कम कीमत में आया 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला सैमसंग का धांसू फोन

iPhone 16 Launch : Camera से लेकर Battery तक, वह सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

अगला लेख
More