इन कपड़ों में हुआ था इनके साथ यौन उत्पीड़न

Webdunia
शुक्रवार, 20 जनवरी 2017 (16:09 IST)
एक अभियान के तहत भारत और दूसरे देशों की औरतों से उन कपड़ों की तस्वीरें खींचने को कहा जा रहा है जो उन्होंने तब पहने थे जब उनके साथ यौन उत्पीड़न या बलात्कार हुआ था। 'ब्लैंक नॉएज' नाम की चैरिटी संस्था के इस अभियान का मक़सद ये साबित करना है कि यौन हिंसा का औरत के कपड़ों से कोई रिश्ता नहीं है।
यह संस्था दुनिया भर में औरतों के साथ होने वाले उत्पीड़न के मुद्दे से लड़ने के लिए साल 2003 में बनी थी। इसकी आयोजक जसमीन पथीजा का कहना है कि वे इस प्रोजेक्ट के लिए दस हज़ार कपड़ों की तस्वीर चाहती हैं। इस प्रोजेक्ट का नाम है 'आई नेवर आस्क फॉर इट'।
 
इस साल की शुरुआत में नए साल के समारोह पर बंगलुरु में हुए यौन उत्पीड़न की घटना को लेकर काफी हंगामा हुआ था। इस मामले में कम से कम छह लोग हिरासत में लिए गए थे। इससे जुड़े कई वीडियो इंटरनेट पर बड़े पैमाने पर शेयर हुए थे। इन वीडियोज़ में मर्दों को औरतों के साथ बुरा सलूक करते हुए देखा जा सकता था।
 
कई औरतों ने कहा था कि उन पर हमला करने से पहले उन्हें मर्दों की भीड़ ने घेर लिया था। इसके बाद #NotAllMen हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था। इस मामले में एक मंत्री के दिए गए बयान को लेकर उनकी आलोचना हुई थी।
 
मंत्री ने कहा था कि ऐसी घटना इसलिए हुई है क्योंकि औरतों ने "पश्चिमी लोगों की तरह कपड़े पहन रखे थे।" ऐसी सोच को चुनौती देने के लिए ही जसमीन पथीजा ने अपनी मुहिम शुरू की थी। 
'आई नेवर आस्क फॉर इट' प्रोजेक्ट की पहली कहानी एक भारतीय महिला ऐश्वर्या की है। वो बताती हैं कि उन्हें एक बार एक टैक्सी ड्राइवर ने कहा था कि उन्होंने सही तरीके से कपड़े नहीं पहन रखे हैं। उनका कहना है कि इस पर बहस होने के बाद उन्हें कई मर्दों ने घेर लिया था। स्थिति उस वक्त और खराब हो गई जब फेसुबक पर उन्हें इसके लिए भला-बुरा कहा गया।
 
"हज़ारों मर्दों और औरतों ने ऑनलाइन मुझसे कहा कि मैं बदचलन और वेश्या हूं, और भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व नहीं करती हूं।"

"इसके बाद मुझे बलात्कार और मौत की धमकी मिलने लगी। ये सभी गुमनाम लोग थे। ये बहुत डराने वाला था।" "मैं पूरे हफ़्ते बाथरूम में जाकर रोती रही और परेशान रही कि कोई आदमी मुझे पहचान लेगा और मेरा बलात्कार कर देगा।"
 
इससे पहले भी 'ब्लैंक नॉएज' ने औरतों के मुद्दों पर अभियान चलाए हैं।

विरोधियों पर बरसे आदित्य ठाकरे, बोले- धमकाने वालों को बर्फ की सिल्ली पर सुलाएंगे

जिस SDM अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा, उसने क्या कहा...

नाबालिग पत्नी से यौन संबंध बनाना पड़ा महंगा, 10 साल कैद की सजा बरकरार

महाराष्‍ट्र में मतदान का मौका चूक सकते हैं 12 लाख से ज्यादा गन्ना किसान, जानिए क्या है वजह?

क्यों नीला होता है पानी की बोतल के ढक्कन का रंग? रोचक है इसके पीछे की वजह

क्या 9,000 से कम कीमत में आएगा Redmi A4 5G, जानिए कब होगा लॉन्च

तगड़े फीचर्स के साथ आया Infinix का एक और सस्ता स्मार्टफोन

Infinix का सस्ता Flip स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

Realme P1 Speed 5G : त्योहारों में धमाका मचाने आया रियलमी का सस्ता स्मार्टफोन

जियो के 2 नए 4जी फीचर फोन जियोभारत V3 और V4 लॉन्च

अगला लेख
More