इरफ़ान ने पूछा, 'चुप क्यों हैं मुसलमान'

Webdunia
सोमवार, 4 जुलाई 2016 (14:44 IST)
अभिनेता इरफान खान ने बांग्लादेश में हुए चरमपंथी हमले के बाद फेसबुक पर लिखा है कि हादसा एक जगह होता है और बदनाम पूरी दुनिया के मुसलमान होते हैं। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार रात हुए चरमपंथी हमले में 20 नागरिकों की मौत हो गई थी। सुरक्षाबलों के अभियान में छ: चरमपंथी भी मारे गए थे।
इरफ़ान ने फ़ेसबुक पर हमले में घायल सुरक्षाकर्मी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि बचपन में मज़हब के बारे में कहा गया था कि आपका पड़ोसी भूखा हो तो आपको उसको शामिल किए बिना अकेले खाना नहीं खाना चाहिए। बांग्लादेश की ख़बर सुनकर अंदर अजीब वहशत का सन्नाटा है।
 
क़ुरान की आयतें न जानने की वजह से रमज़ान के महीने में लोगों को क़त्ल कर दिया गया। हादसा एक जगह होता है और बदनाम इस्लाम और पूरी दुनिया का मुसलमान होता है।
 
वो इस्लाम जिसकी बुनियाद ही अमन, रहम और दूसरों का दर्द महसूस करना है। ऐसे में क्या मुसलमान चुप बैठा रहे और मज़हब को बदनाम होने दे? या वो ख़ुद इस्लाम के सही मायने को समझे और दूसरों को बताए कि ज़ुल्म और नरसंहार करना इस्लाम नहीं है।
 
अपनी पोस्ट ख़त्म करते हुए इरफान खान ने लिखा कि ये उनका एक सवाल है। इरफान की पोस्ट पर सैकड़ों लोगों ने टिप्पणी की है। आशू अरूष ने लिखा कि ये सिर्फ़ बात करने का वक़्त नहीं है, ये वक़्त है मुसलमान भाइयों के आगे आकर आतंकियों से लड़ने का। सिर्फ यही तरीक़ा है छवि ठीक करने का।
 
प्रतीक कुमार ने अपनी टिप्पणी में लिखा कि अच्छे लोगों की चुप्पी से ही अब तक ऐसी आतंकी वारदातें हो रही हैं। धर्म आपका, लोग आपके, इंसानियत आपकी। राहुल दत्ता ने लिखा कि मैंने इस्लाम नहीं पढ़ा, लेकिन आपने जो बोला मेरे लिए यही इस्लाम है, प्यार और देखभाल।
 
शोएब उप्पल ने लिखा कि इस्लाम में किसी का हक़ मारना तक हराम है ऐसे में किसी की जान लेने की सीख इस्लाम कैसे दे सकता है। ये सब इस्लाम के ख़िलाफ खेल खेल रहे हैं, वहीं सैयद आमिर ने लिखा कि "एक आम इंसान ऐसी दहशतगर्दी की सिर्फ़ आलोचना ही कर सकता है और दुआ कर सकता है, इसके अलावा उस बेचारे के हाथ में कुछ नहीं।
 
इरफ़ान ख़ान अपनी हालिया टिप्पणियों को लेकर चर्चित हैं। जयपुर में अपनी फ़िल्म के प्रोमोशन के दौरान इरफ़ान ख़ान ने क़ुर्बानी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि बाज़ार से बकरे ख़रीदकर काटना कुर्बानी नहीं है। उनकी इस टिप्पणी पर विवाद भी हआ था। जिसके बाद उन्होंने एक फ़ेसबुक पोस्ट में कहा था कि मैं धर्म के ठेकेदारों से नहीं डरता हूं।
Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

तगड़े फीचर्स के साथ आया Infinix का एक और सस्ता स्मार्टफोन

Infinix का सस्ता Flip स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

Realme P1 Speed 5G : त्योहारों में धमाका मचाने आया रियलमी का सस्ता स्मार्टफोन

जियो के 2 नए 4जी फीचर फोन जियोभारत V3 और V4 लॉन्च

2025 में आएगी Samsung Galaxy S25 Series, जानिए खास बातें

अगला लेख
More