पोर्न स्टार की चुराई तस्वीरों से प्यार का फ्रॉड, झांसे में आए लोगों ने लुटाए लाखों डॉलर

BBC Hindi
गुरुवार, 2 मार्च 2023 (07:38 IST)
एक दशक से अधिक समय से एक पूर्व पोर्न स्टार की तस्वीरों को धोखे से इस्तेमाल करके लोगों से हज़ारों डॉलर बटोर लिए गए हैं। अनजाने में इतने सारे लोगों का रोमांटिक धोखे में फंस जाना कैसा लगता है?
 
वेनीसा को लगभग हर दिन अलग-अलग मर्दों की ओर से ऐसे संदेश मिलते हैं जिनको ये लगता है कि उनकी वेनीसा के साथ रिलेशनशिप है। इन मर्दों में से कुछ को तो यहां तक गुमान होता है कि वेनीसा उनकी बीवी हैं।
 
उन संदेशों में बहुत से मर्द ग़ुस्से में तो कुछ उलझन में होते हैं और वेनीसा से अपने उन पैसों को वापस करने की मांग करते हैं जिनके बारे में उनका दावा है कि ये पैसे उन्होंने रोज़मर्रा के ख़र्चे, अस्पताल के बिलों या रिश्तेदारों की मदद के लिए उन्हें भेजे थे। लेकिन यह सब झूठ है।
 
वेनीसा उन मर्दों को जानती तक नहीं। ध्यान रहे कि उनका पूरा नाम हम उनकी पहचान को गोपनीय रखने के लिए यहां नहीं लिख रहे हैं।
 
सन 2000 के मध्य से उनकी तस्वीरों और वीडियोज़ को ऑनलाइन रोमांस के ज़रिए धोखा देने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है जो उस ज़माने की हैं जब वेनीसा पोर्न इंडस्ट्री में काम करती थीं।
 
ऐसे पीड़ितों से फ़र्ज़ी ऑनलाइन प्रोफ़ाइल्स के ज़रिए वेनीसा का नाम और पहले की तस्वीरें इस्तेमाल करते हुए पैसे बटोरे गए जिसे रोमांटिक स्कैंडल्स की भाषा में 'कैट फ़िशिंग' कहा जाता है। पैसों की वापसी की मांग और उन हज़ारों संदेशों और ट्रोलिंग ने वेनीसा को परेशान किए रखा।
 
बीते दिनों की कहानी
"उन संदेशों से मुझे डिप्रेशन हो गया और मैं ख़ुद को इस बात का इल्ज़ाम देने लगी कि अगर मेरी तस्वीरें वहां ना होतीं तो ये मर्द मुझे कभी इस धोखे के लिए इस्तेमाल ना करते।"
 
वेनीसा ने लगभग आठ साल तक एक 'कैम गर्ल' (इंटरनेट पर वेबकैम के जरिए पोर्न) के तौर पर काम किया था।
 
चूंकि वो शुरू में थोड़ी शर्मीली थीं तो उन्होंने ख़ुद को जेनीसा ब्राज़ील नाम दिया और ख़ुद को यक़ीन दिलाना शुरू किया कि "यह (कैम गर्ल) मैं नहीं बल्कि यह जेनीसा है, इसलिए मुझे शर्माना नहीं चाहिए।"
 
उन्होंने अपने नाम में ब्राज़ील सिर्फ़ इसलिए नहीं लगाया कि वो वहां पैदा हुई थीं बल्कि उसकी वजह ये भी थी कि ब्राज़ील इंटरनेट पर सबसे ज़्यादा सर्च किए जाने वाले चर्चित शब्दों में से एक है।
 
वेनीसा के अनुसार उस समय उन्हें ये निर्णय समझदारी भरा लगा था। "मुझे उस नाम से नफ़रत है लेकिन उसने मुझे तेज़ी से चर्चित होने में मदद की।"
 
ऐसे हुई फ्रॉड की जानकारी
कुछ समय तक वेनीसा के लिए यह सब बहुत अच्छा रहा। वेनीसा को सेक्स संबंधी बातचीत और ख़ुद को दिखाने के बदले 20 डॉलर प्रति मिनट तक की रक़म मिलती थी और अपने चाहने वालों के साथ उन संबंधों का उन्होंने भरपूर आनंद लिया।
 
"मैं उन्हें ख़ुश करना चाहती थी। मैं उनके साथ मनोरंजन करती और वो मुझ पर लट्टू हो जाते।"
 
वेनीसा के अनुसार वो अपने करियर के उत्कर्ष पर सालाना लगभग दस लाख अमेरिकी डॉलर कमा रही थीं और उनकी अपनी वेबसाइट थी जहां वह एक कामयाब ब्रांड के तौर पर ऑनलाइन बहुत एक्टिव रहती थीं। लेकिन 2016 में उनका ऑनलाइन प्रोफ़ाइल फीका पड़ गया।
 
बीबीसी को अपने प्रोग्राम 'पॉडकास्ट लव' के लिए वेनीसा को ढूंढ़ने में लगभग नौ महीने लगे जो अमेरिका के पूर्वी समुद्री किनारे पर स्थित एक मामूली अपार्टमेंट में रह रही थीं।
 
उन्होंने बीबीसी को बताया कि ऑनलाइन कंटेंट्स छोड़ने की एक वजह स्कैमर्स को रोकने की कोशिश थी। वह कहती हैं, "मैं अब उन्हें यह छूट नहीं देना चाहती कि वो कोई भी चीज़ दोबारा इस्तेमाल करें।"
 
वेनीसा को सबसे पहले इस धोखे की जानकारी उस समय हुई जब एक आदमी ने लाइव शो के दौरान चैट में पोस्ट किया कि वह उनका पति है। उस व्यक्ति ने अपनी बात पर ज़िद करते हुए उन्हें कहा कि जेनीसा ने उनसे वादा किया था कि वह वेबकैम पर शो करना बंद कर देंगी।
 
उन्होंने सोचा कि यह एक मज़ाक़ है लेकिन फिर भी उन्होंने उसे एक ईमेल करने को कहा।
 
सामने आए कई दावेदार
मगर ये सिलसिला रुकने के बदले बढ़ता गया और एक के बाद एक ऐसे अनगिनत दावेदार उनके सामने आते गए जिन्होंने न सिर्फ़ शोज़ के दौरान कमेंट्स पोस्ट किए बल्कि कई बार उनसे अपनी पहचान साबित करने की मांग भी की।
 
उन धोखेबाज़ों ने उस दौरान उनसे कई अजीबोग़रीब अनुरोध भी किए जैसे लाल टोपी पहनना या ऐसी तस्वीरों की मांग जिन्हें स्कैम में इस्तेमाल किया जा सके।
 
लगातार ऐसे कमेंट्स और ईमेल्स ने उनके स्ट्रेस (तनाव) को बढ़ा दिया जिससे उनका काम प्रभावित हुआ।
 
वो कहती हैं, "मुझे यह सब एक डरावना सपना लगता था और वो सब मुझे बहुत ही बुरे लगा करते थे लेकिन समझ में नहीं आता था कि मैं क्या करूं।"
 
पहले तो उन्होंने हर ईमेल का जवाब देने की कोशिश की जिसमें उन्हें हर दिन कई कई घंटे लग जाते थे। फिर, इस काम को उनके पति ने संभाल लिया।
 
"मेरे पति उस समय मेरे मैनेजर भी थे। उन्होंने मैसेजेज़ की निगरानी शुरू कर दी। उन्होंने इस फ़्रॉड के प्रभावितों को बताया कि वो उन पैसों के ज़िम्मेदार नहीं जो उन मर्दों ने धोखे में गंवाए।
 
वो कहती हैं, "अगर मुझे वो रक़म मिल जाती जो उन लोगों ने धोखेबाज़ों को भेजी थी तो मैं आज एक अरबपति बन जाती और यहां अपने छोटे से अपार्टमेंट में नहीं बैठती।"
 
वेनीसा कहती हैं कि कई पुरुषों को महिलाओं का ख़्याल रखने की आदत होती है और इसी वजह से वो किसी ऐसे शख़्स को भी पैसे भिजवा सकते हैं जिससे वह कभी नहीं मिले होते।
 
वो कहती हैं, "अगर उनके पास पैसे ना हों तब भी वह देने को तैयार होते हैं, केवल इसलिए कि उनको यह लगता है कि कोई उनसे प्यार करता है।"
 
ठगी के एक शिकार की आपबीती
रोबर्टो मारीनी एक इतालवी हैं जो नक़ली वेनीसा के धोखे में फंस गए। पहले उनको फ़ेसबुक पर एक सुंदर नवयुवती का संदेश मिला जिसने अपना नाम हाना बताया और उनको सार्डिनिया के द्वीप पर कारोबार में कामयाबी पर बधाई दी।
 
तीन महीनों तक तस्वीरों और प्रेम संदेशों के आदान-प्रदान के बाद हाना नाम की उस युवती ने उनसे पैसों की मांग शुरू कर दी। पहले यह बहुत छोटी चीज़ों के लिए होती थी जैसे कि ख़राब फ़ोन आदि लेकिन फिर यह मांगें बढ़ती गईं।
 
युवती ने रोबर्टो को बताया कि उनकी ज़िंदगी बहुत मुश्किल है, उन्हें बीमार रिश्तेदारों की देखरेख करनी पड़ती है और वो गुज़र-बसर के लिए पोर्न इंडस्ट्री में भी काम करने पर मजबूर हो जाती हैं।
 
रोबर्टो हाना को बचाना चाहते थे लेकिन उन्हें इस बात पर निराशा हुई थी कि वह कभी बात नहीं कर पाते। जब भी वह तय करते हैं कि कॉल करेंगे तो कभी हाना का फ़ोन ख़राब हो जाता और कभी कोई और बात हो जाती।
 
एक दिन रोबर्टो ने हाना की हज़ारों तस्वीरें और वीडियोज़ ऑनलाइन सर्च कीं लेकिन ये तस्वीरें एक पोर्न स्टार जेनीसा की थीं।
 
रोबर्टो को हाना का प्यार सच्चा लगता था। उन्होंने सोचा कि क्या वह अपनी असल पहचान इसलिए ज़ाहिर नहीं करना चाहतीं कि उनका संबंध मुश्किल में न पड़ जाए। रोबर्टो ने जेनीसा के लाइव शो में शिरकत की और चैट में लिखा, "क्या यह तुम वही हो?"
 
उन्हें वह जवाब नहीं मिला जो उन्हें चाहिए था। उन्हें हर मिनट के लिए पैसे देने पड़ रहे थे इसलिए वह अधिक देर तक नहीं रुक पाए।
 
'सफ़ल धोखे की निशानी'
सच जानने की कोशिश में रोबर्टो ने उन सभी नामों पर ईमेल भेज दिया जो उनके हिसाब से असल वेनीसा थीं। वेनीसा से इंटरव्यू के दौरान हमने उनके इनबॉक्स में रोबर्टो का भी एक पैग़ाम देखा।
 
2016 के संदेश में रोबर्टो ने लिखा था, "मैं असली जेनीसा ब्राज़ील से बात करना चाहता हूं।" उनके जवाब में वेनीसा ने लिखा, "मैं ही असली जेनीसा ब्राज़ील हूं।"
 
रोबर्टो ने उनसे कुछ और सवाल किए ताकि यह जान सकें कि क्या उनकी इससे पहले बात हो चुकी है या नहीं। ईमेल के ज़रिए यह उनका पहला और अंतिम संपर्क था। लेकिन कहानी यहां ख़त्म नहीं हुई। धोखेबाज़ रोबर्टो का पीछा करते रहे।
 
रोबर्टो बताते हैं कि उन्होंने चार साल में ढाई लाख डॉलर भिजवाए। इस रक़म का बड़ा हिस्सा उन्होंने दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार लिया था।
 
रोबर्टो ने अपनी ऑनलाइन पोस्ट्स के ज़रिए बाद में लोगों को सतर्क करना शुरू किया कि कुछ धोखेबाज़ जेनीसा की चोरी की हुई तस्वीरों से चकमा दे रहे हैं।
 
इन सबके बावजूद वह अब भी समझते हैं कि असली जेनीसा से उनका कोई संबंध ज़रूर था।
 
फ़िलाडेल्फ़िया निवासी क्रिमिनल जस्टिस की विशेषज्ञ डॉक्टर अनुशल रेजी का कहना है, "यह एक सफल धोखे की निशानी है।"
 
उन्होंने आपराधिक नेटवर्क का एक ऐसा मैनुअल भी खोजा है जिसमें ऐसे निर्देश मिलते हैं कि किस तरह किसी ऐसी फ़ोन कॉल से बचा जाए जिससे उनके भेद खुलने का डर हो।
 
"यह धोखा एक जाने पहचाने ढंग से दिया जाता है जिसमें पहले प्रेम के संदेश भेजे जाते हैं और फिर संबंध ख़त्म करने की धमकी जाती है। इसके बाद आर्थिक मदद की गुहार लगाई जाती है ताकि प्यार करने वाले मिल सकें।"
 
डॉक्टर अनुशल रेजी के अनुसार, "यह एक फ़ॉर्मूला है जो उन सबके लिए एक डरावना सपना है जो इस अनुभव से गुज़र चुके हैं लेकिन फिर भी यह धोखा काम कर जाता है।"
 
डॉक्टर रेजी का कहना है कि बतौर इंसान एक दूसरे की मदद करना हमारे स्वभाव का हिस्सा है।
 
दूसरी ओर वेनीसा कहती हैं कि उनको उन बेरहम तरीक़ों से नफ़रत है। "वह मोहब्बत दिखाते हैं और फिर छीन लेते हैं। लोग निराश होकर कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं।"
 
डॉक्टर रेजी का विचार है कि रोबर्टो को एक संगठित गिरोह ने धोखा दिया। उनका कहना है कि दुनिया में कई संगठित गिरोह यह काम कर रहे हैं जो तुर्की, चीन, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, नाइजीरिया और घाना में हैं।
 
नए जीवन की तलाश
बीबीसी ने उनमें से एक को ढूंढ़ निकाला। ऊफ़ा नाम के युवक ने हमें बताया, "यह काम समय मांगता है" और उनके अनुसार उन्हें बुरा तो लगता है लेकिन वह अब तक 50 हज़ार डॉलर कमा चुके हैं।
 
जब ऊफ़ा को जेनीसा की तस्वीरें दिखाई गईं तो उनका कहना था कि उन्होंने उनका इस्तेमाल नहीं किया लेकिन उनके अनुसार यह समझना आसान था कि धोखेबाज़ों को उन तस्वीरों में क्यों दिलचस्पी होगी।
 
उन्होंने यह भी कहा कि किसी धोखे की कामयाबी के लिए उनको महिलाओं की अलग-अलग तरह की तस्वीरों की ज़रूरत होगी जिनमें उनको हर दिन के काम करते देखा जा सकता हो।
 
वेनीसा की राय है कि उनकी तस्वीरों को इसलिए इस्तेमाल किया गया क्योंकि वह अपनी ज़िंदगी के लम्हों को शेयर करती रहती हैं।
 
धोखे का शिकार होने वालों की ना थमने वाली लिस्ट ने वेनीसा को गहरे दुख में डाल दिया। कैमरे के सामने हर दिन अदाकारी का प्रभाव उनके मानसिक स्वास्थ्य और उनके दांपत्य जीवन पर भी पड़ने लगा था।
 
वेनीसा ने बताया कि वो थकी रहती थीं और शो से पहले उन्होंने शराब पीनी शुरू कर दी थी। वह कहती हैं कि उस वक़्त के वीडियोज़ से उन्हें नफ़रत है क्योंकि उनमें वह अपना ग़म देख सकती हैं।
 
2016 में वेनीसा ने काम बंद करने का फ़ैसला किया। वह कहती हैं कि उन्होंने घर और पति को छोड़ा और नए जीवन की तलाश में निकल पड़ीं।
 
अब वो एक थैरेपिस्ट के तौर पर ट्रेनिंग ले रही हैं और अपने संस्मरण लिख रही हैं जिसका मक़सद अपनी कहानी का कंट्रोल हासिल करना है।
 
वेनीसा ने आज तक अपनी तस्वीरों के ग़लत इस्तेमाल पर अधिकारियों से शिकायत नहीं की। उन्हें लगता है कि उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं सुना जाएगा। "वो मेरी तरफ़ देखेंगे और कहेंगे कि तुम पोर्न स्टार हो और मुझ पर हंसेंगे।"
 
इतने वर्षों में वेनीसा मज़बूत हुई हैं। वो जानती हैं कि ऑनलाइन धोखेबाज़ शायद उनकी तस्वीरों के इस्तेमाल को बंद ना करें लेकिन अब वह समझ सकती हैं कि कुछ लोग इस फंदे में क्यों फंसे।
 
वेनीसा के अनुसार, "जब प्यार का मामला हो तो हम बुद्धू बन सकते हैं। मैं जानती हूं, मेरे साथ ऐसा हो चुका है।"

सम्बंधित जानकारी

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

तगड़े फीचर्स के साथ आया Infinix का एक और सस्ता स्मार्टफोन

Infinix का सस्ता Flip स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

Realme P1 Speed 5G : त्योहारों में धमाका मचाने आया रियलमी का सस्ता स्मार्टफोन

जियो के 2 नए 4जी फीचर फोन जियोभारत V3 और V4 लॉन्च

2025 में आएगी Samsung Galaxy S25 Series, जानिए खास बातें

अगला लेख
More