Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जेटा का पेट्रोल वैरिएंट लांच

हमें फॉलो करें जेटा का पेट्रोल वैरिएंट लांच
FC
FILE
फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार सिडान कार जेटा के पेट्रोल वैरिएंट को बाजार में पेश किया है। इसके वेरिएंट्स की शुरुआत लगभग 13.6 लाख रुपए से होती हैहालांकि कंपनी ने पेट्रोल वैरिएंट जेटा की कीमत को कम से कम रखने की कोशिश की है ताकी इसकी बिक्री को सामान्‍य ढंग से बढ़ाया जा सके।

कंपनी ने इस कार में 1.4 लीटर की क्षमता का शानदार टीएसआई इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलावा 6-स्‍पीड का मैनुअल गियर बॉक्‍स इस कार को सफर के दौरान और भी शानदार बना देता है। कंपनी ने इस पेट्रोल वर्जन को दो अलग-अलग वैरिएंट में बाजार में पेश किया है। इसका माइलेज सिटी में 11 और हाईवे पर 15 किमी है।

कंपनी ने कार के एक्‍सटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया है। इंटीरियर में जरूर बेहतर लैदर टच दिया गया है।

इसके स्‍टीयरिंग व्‍हील, गियर लीवर और हैंडल आदि पर उच्च क्वालिटी के लैदर का प्रयोग किया है जो कि इंटीरियर को और भी आकर्षक बना देता है। वहीं कम्‍फर्टलाईन वैरिएंट में कंपनी ने क्‍लाईमेट कन्‍ट्रोल, हाईट एडजेस्‍टेबल, 8 स्‍पीकर सिस्‍टम आदि का बेहतर प्रयोग किया है।

इसका परफॉर्मेंस जबर्दस्त है। जेटा टीसआई 100 प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में मात्र 10.5 सेकंड का समय लेती है। क्लच भी हल्का है जिससे गियर आसानी से बदल जाते हैं। इंजिन स्मूथ है। इस पेट्रोल वेरिएंट का वजन डीजल की तुलना में लगभग 42 किलो कम है। पॉवर्ड सीट्स और क्लाइमेट कंट्रोल की कमी आपको जरूर खल सकती है।

सुरक्षा की दृष्टि से भी गाड़ी में कुछ शानदार फीचर्स एड किए गए हैं। 6 एअर बैग, एबीएस ईबीडी, हील होल्‍ड कन्‍ट्रोल सिस्‍टम आदि आपको सफर के दौरान पूरी सुरक्षा प्रदान करते हैं।

फैक्ट फाइ

इंजिन
फ्यूल : पेट्रोल
टाइप : 1390 सीसी, 4 सिलेंडर टीएसआई
बोर/स्ट्रोक : 76.5/75.6 सेमी
पॉवर : 120 बीएचपी पर 5000 आरपीएम
टॉर्क : 20.4 किलो पर 1500-4000 आरपीएम

ट्रां‍समिशन
टाइप : मैन्यूअल
गियरबॉक्स : 6 स्पीड
लंबाई : 4644 एमएम
चौड़ाई : 178 एमएम
ऊंचाई : 1453 एमएम
व्हील बेस : 2633 एमएम

चेसिस एंड बॉडी
वजन : 1403 किलो
व्हील्स : 16 इंच अलॉय
टायर्स : 205/55 आर16
इकोनॉमी
टैंक साइज : 55 लीटर

इमेज साभार : वॉक्सवैगन वेबसाइट

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi