हीरो ने अपनी बाइक Xtreme200S का फुली फेयर्ड वर्जन लांच कर दिया है। कंपनी के मुताबिक बाइक को इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि चलाने वाले को सुविधाजनक लगे। पहली नजर में यह स्पोर्टी मोटरसाइकल नजर आती है। कंपनी ने इसकी कीमत 98,500 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है।
इंजन की बात करें तो Xtreme200S में 199.6cc सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन है। इसका मैक्सिमम पावर 18.4hp पर 8,000rpm और मैक्सिमम पीक टॉर्क 17.1Nm पर 6,500rpm है। बाइक का इंजन को 5 स्पीड गियर-बॉक्स से लैस है। इसमें एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी लगी हुई है।
बाइक में फुल-LED हेडलाइट और टेललाइट है। बाइक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (स्पीडोमीटर) दिया है वो ब्लूटूथ इनेबल है। जैसा कंपनी की एक्सप्लस मॉडल में दिया है। इस क्लस्टर में नेविगेशन, गियर पोजिशन, फ्यूल के साथ कई दूसरी डिटेल डिस्प्ले होगी।
बाइक के फ्रंट में 276mm डिस्क ब्रेक और रियर में 220mm डिस्क ब्रेक दिया है। साथ ही इसमें सिंगल चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया है।
बाइक को रेड, ब्राउन और ब्लैक तीन कलर वैरिएंट में उतारा गया है। हीरो ने नई एक्सट्रीम 200S को दो बिलकुल नई एडवेंचर बाइक एक्सपल्स 200 और एक्सपल्स 200T के साथ लांच किया गया है। हीरो एक्सपल्स 200 (कार्ब वर्जन) की कीमत 97000 रुपए और एक्सपल्स 200T की कीमत 94000 रुपए (दिल्ली एक्स शोरूम) कीमत है।
हीरो एक्सट्रीम 200Sका मुकाबला बाजार में मौजूद 150-200cc सैगमेंट की कई बाइक्स से होगा। इसमें सुज़ुकी जिक्सर SF, बजाज पल्सर RS 200, यामाहा YZF-R15 V3.0 शामिल हैं। इन तीनों बाइक्स की बुकिंग हीरो ने शुरू कर दी है।