September Monthly Rashifal: मासिक राशिफल सितंबर 2024, किसके जीवन में होगा चमत्कार, जानें 12 राशियों का हाल

सितंबर का महीना कैसा रहेगा आपके लिए, पढ़ें मेष से लेकर मीन तक

WD Feature Desk
मंगलवार, 3 सितम्बर 2024 (12:52 IST)
Monthly Horoscope 2024
 
Highlights  
 
आपके लिए कैसा रहेगा सितंबर माह।
सितंबर महीने का मासिक राशिफल।
सितंबर 2024 का मंथली होरोस्कोप जानें। 

ALSO READ: Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी 2024 कब है 6 या 7 सितंबर को? जानें तिथि, शुभ समय, महत्व, अनुष्ठान
 
Your September 2024 Horoscope : वर्ष 2024 का नौवां महीना यानि सितंबर शुरू हो चुका है। आइए यहां जानते हैं सितंबर का महीना किन राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है और किन राशियों को मिलेगी रोमांस, व्यापार और नौकरी में सफलता। शेयर मार्केट में कौन कमाएगा अपार धन और बनेगा करोड़पति।

यहां जानें मेष से मीन राशि का हाल। पढ़ें संपूर्ण मासिक राशिफल....

मेष राशिफल
 
मेष राशि वालों के लिए सितंबर 2024 का महीना काफी अच्छा कहा जा सकता है। इस समयावधि में आप ऊर्जा और उत्साह से भरे रहेंगे। इस माह आपको पदोन्नति के साथ-साथ सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी भी मिलेगी। यदि रिलेशनशिप की बात करें तो सितंबर एक नए रिश्ते की शुरुआत का प्रतीक कहा जा सकता है। इस माह कार्यस्थल पर किसी नए प्रोजेक्ट में आपके कार्य की सराहना होगी। यह समय करियर में महत्वपूर्ण रहेगा। छात्रों को इस माह पढ़ाई पर अधिक फोकस करना पड़ेगा। व्यापार-व्यवसाय, रोमांस तथा जीवनसाथी के मामले में यह समय भाग्यशाली रह सकता है। इस माह माता-पिता की सेहत को लेकर सचेत रहे तथा अधिक दूर की यात्रा करने से बचना उचित रहेगा। 

वृषभ राशिफल
 
वृषभ राशि वाले जातकों के लिए सितंबर 2024 का मासिक राशिफल कहता हैं कि इस महीने सितारे आपके पक्ष में रहेंगे। करियर, व्यापार और नौकरीपेशा के लिए यह समय लाभकारी साबित हो सकता है। इस माह जहां आमदनी बढ़ेगी, वहीं निवेश भी कर सकेंगे। घर में सभी की सेहत भी अच्छी बनी रहेगी। परिवार के साथ खुशनुमा समय बिताएंगे। छात्र वर्ग को इस समय सचेत रहकर पढ़ाई पर लक्ष्य केंद्रित करना होगा, वर्ना आगामी वक्त में करियर बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। रोमांस को लेकर भी माह अच्छा रहेगा, नवीन प्रेम संबंध भी इस माह बन सकते हैं। शादीशुदा लोग भी इस माह खुश रहेंगे और घूमने-फिरने में समय व्यतीत करेंगे। इस माह पारिवारिक रिश्तों को खुले दिल से प्राथमिकता दें, तो आने वाले समय में घर खुशियों से भरा रहेगा। कुल मिलाकर यह माह अच्छा साबित होने वाला है। 

मिथुन राशिफल
 
मिथुन राशि के जातकों के लिए सितंबर 2024 कुछ खास नहीं रहेगा, क्योंकि इस माह आपको अचानक व्यापार में विश्वासघात का सामना करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा वर्ग को भी कार्यस्थल पर अधिकारियों की नाराजगी उठानी पड़ सकती है। इस महीने आर्थिक हानि भी संभव है। आपको चाहिए कि इस महीने नए अवसरों को तलाश कर जीवन में सफलता पाने के लिए आगे बढ़ें और घर के बड़े-बुजुर्गों के मार्गदर्शन पर भरोसा रखकर कोई भी निर्णय लें। परिवार में अपने लोगों के प्रति प्रशंसा व्यक्त करके उन संबंधों को खुशियों से भर दें। इस समय छात्र वर्ग पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे जॉब की तलाश करेंगे, जिसमें कुछ हद तक सफलता भी मिलने की उम्मीद है। यह माह आपको नकारात्मकता को छोड़कर सकारात्मक जीवन की ओर बढ़ने की सलाह देता है। जिससे कि आगमी समय खुशियोंभरा बिताया जा सकें। स्वास्थ्य के लिहाज से यह माह ठीक ही कहा जा सकता है।  

कर्क राशिफल
 
कर्क राशि के लिए यह महीना स्वयं की अच्छी सेहत के लिए देखभाल करने तथा पॉजिटिव बने रहने की सलाह दे रहा है। इस समय आप उन गतिविधियों को प्राथमिकता दें, जो आपको अच्छी सेहत, मानसिक शांति और आत्मिक आनंद प्रदान करें। विद्यार्थी वर्ग के लिए यह माह अच्छा रहेगा, पढ़ाई पर फोकस बना रहने से अच्छी सफलता हासिल करेंगे। व्यापारियों के लिए आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने हेतु नए रास्ते तलाशने का समय है। नौकरीपेशा का उत्साह और जुनून उन्हें आगे बढ़ाने के लिए लाभकारी साबित होगा। आपको रोमांस के मामले में सफलता मिलने की उम्मीद है। इस माह धार्मिक यात्रा के योग भी बन रहे हैं। यदि आप कलाकार, लेखक या सोशल मीडिया से जुड़े हैं तो अपनी रचनात्मक क्षमता का उपयोग करके नाम और सम्मान हासिल करेंगे।


ALSO READ: Bhadrapad Vrat Tyohar 2024: भाद्रपद माह के खास व्रत-त्योहार, यहां देखिए लिस्ट एकसाथ
 
सिंह राशिफल
 
सिंह राशि वालों के लिए सितंबर 2024 का महीना आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प से भरा रहेगा। और इसी वजह से इस महीने आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ेंगे। व्यापार-व्यवसाय में नवीन अवसरों का लाभ उठाएंगे तथा आर्थिक लाभ प्राप्त करेंगे। नौकरीपेशा भी अपने साहसिक निर्णयों के कारण पदोन्नति प्राप्त करेंगे। करियर के नए अवसर तलाश रहे लोगों को इस माह अच्छी सफलता मिलेगी और आपका विकास भी होगा। सिंह राशि वालों को सलाह दी जाती है कि इस समयावधि में आप अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें और सफल होने की दिशा में कदम बढ़ाएं। छात्र वर्ग अपनी क्षमता पर विश्वास करें, कामयाबी हासिल करेंगे। विदेश यात्रा के इच्छुक लोगों की तमन्ना इस माह पूरी हो सकती है। यह माह घर के बुजुर्गों के सेहत को लेकर सचेत रहने की शिक्षा दे रहा है। कुल मिलाकर यह माह अच्छा रहेगा, यह कहा जा सकता है।

कन्या राशिफल
 
सितंबर 2024 का महीना कन्या राशि वालों के लिए अपने आत्मिक सुधार पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दे रहा है। इस माह व्यक्तिगत विकास करने से कारोबार में अच्छी सफलता अर्जित करने के साथ-साथ धन का निवेश भी करेंगे। नौकरीपेशा जातक पूरे जुनून के साथ अपने कार्यों में जुट जाएंगे और अपने सपनों को पूरा करके कामयाबी हासिल करेंगे। इस समय आप सामाजिक, स्वास्थ्य और कल्याण के कार्यों पर अधिक फोकस करेंगे। नवीन प्रेम संबंध बनेंगे, जो आगे चलकर लाभदायी साबित होंगे। करियर, जॉब, शिक्षा, सेहत, व्यापार आदि के मामले में यह महीना अच्छा रह सकता है। इसके साथ ही आप आगामी वर्षों के अपने सपनों को लेकर तैयारी करने में जुटेंगे। आपको चाहिए कि इस माह घर-परिवार और अपने रिश्तों पर भी ध्यान केंद्रित करें। 

तुला राशिफल
 
तुला राशि के लिए सितंबर 2024 का महीना कार्यस्थल पर अपनी सफलता का डंका बजाने वाला साबित हो सकता है। इस माह नौकरीपेशा हो या व्यापारी वर्ग आप अवश्य ही कामयाबी हासिल करेंगे। अपने सभी कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करेंगे और अपने आत्मविश्वास के बल पर दिन-प्रतिदिन लाभ अर्जित करेंगे। इस माह माता-पिता के सेहत को लेकर सचेत रहना होगा, जरूरत पड़ने पर तुरंत‍ डॉक्टरी सलाह लेना उचित रहेगा। जीवनसाथी तथा प्रेम संबंधों में बातचीत के दौरान संयम बरतना होगा, वर्ना बात बिगड़ते देर नहीं लगेगी। विद्यार्थी तथा शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता हासिल होगी। धन निवेश के मामले में यह माह ठीक रहेगा। कुल मिलाकर यह माह बहुत अच्छा साबित होने की संभावनाएं दिख रही हैं। 

वृश्चिक राशिफल
 
वृश्चिक राशि वालों के लिए सितंबर 2024 वित्तीय मामले में अधिक ध्यान केंद्रित करने की सलाह दे रहा है। इस माह आपको भविष्य के लिए धन की बचत पर फोकस करना होगा, अत: अपने विश्वसनीय सलाहकारों से अवश्य ही सलाह लें। व्यापारी वर्ग और नौकरीपेशा जातकों के लिए भी यह महीना लाभ दिलाने वाला साबित होगा। आप करियर के क्षेत्र में नई सफलता हासिल करके ऊंचाई को प्राप्त करेंगे। छात्रों को इस समय पढ़ाई को लेकर चिंतित रहना होगा तथा करियर पर ध्यान देना होगा। घर-परिवार के लिहाज से सभी सदस्यों की सेहत को लेकर यह माह ठीक ही रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ घरेलू मामलों पर बातचीत में बोलचाल होने की संभावना बन रही हैं, अत: वाणी पर संयम रखें तथा गृह क्लेश टालना उचित रहेगा। इस माह कुछ खास निर्णय सोच-समझकर लेने पड़ेंगे। 

धनु राशिफल
 
धनु राशि वाले जातकों के लिए यह महीना रोमांच से भरा रह सकता है। इस माह जहां आप नई जगहों की यात्रा करेंगे, वहीं अपने पुराने शौक भी पूरे करने में कामयाब होंगे। उत्साह और आशा से भरपूर यह माह जीवन में बहुत कुछ नया देने वाला कहा जा सकता है। इस माह सितारे आपके पक्ष में होंगे, अत: आप अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करके पदोन्नति और किसी नए प्रोजेक्ट में अच्छी सफलता हासिल करेंगे, जो करियर में महत्वपूर्ण पद दिलाने में सहायक होगा। यह महीना बिजनेस मैन तथा जॉब वालों को उन्नति और पहचान के खास अवसर प्रदान करेगा। इतना ही नहीं इस माह परिवारजनों की सेहत भी अच्छी बनी रहेगी। रोमांस को लेकर भी समय अच्छा रहेगा। प्रेम संबंधों वाले जातक विवाह बंधन में भी बंध सकते हैं। संतान, सेहत, करियर, शिक्षा, निवेश को लेकर सितंबर माह बहुत अच्छा रहने वाला है।

मकर राशिफल
 
मकर राशिवाले जातकों के लिए सितंबर 2024 का महीना लाभकारी अवसर प्रदान करेगा। जॉब हो या कारोबार सभी में सफलता मिल सकती है। साथ ही धन निवेश के योग भी इस माह बन रहे है। इस समय करियर के साथ-साथ रिश्तों पर ध्यान केंद्रित करना जरूरी होगा, क्योंकि इस माह माता या जीवनसाथी की सेहत को लेकर धन खर्च करना पड़ सकता है। इस माह आपको प्रियजनों के साथ समय बिताना तथा बातचीत के माध्यम से संबंधों को अधिक मजबूत करना होगा। करियर के क्षेत्र में इस माह प्रशंसा पाने का समय होगा, जिससे आपके सितारे चमकेंगे। लव रिलेशन में रह रहे व्यक्तियों को अपने प्रेमी के लिए अतिरिक्त समय निकालना होगा। शिक्षा तथा प्रतियोगी परीक्षा दे रहे छात्रों को अपने लक्ष्य पर फोकस करना पड़ेगा। कुल मिलाकर सितंबर का महीना अच्छा ही बीतेगा।

कुंभ राशिफल
 
कुंभ राशियों के लिए यह महीना प्रेम संबंधों को पाने वाला रहेगा। सितंबर 2024 में आपके कई सपने पूरे होंगे। लव मैरिज के इच्छुक जातकों को सफलता मिलेगी तथा परिवार वाले इस रिश्ते को सहज ही स्वीकार कर लेंगे। यह माह व्यापारियों तथा नौकरीपेशा को खुशी और संतुष्टि प्रदान करने वाला होगा। इस महीने पुराने दोस्तों के साथ फिर से जुड़ सकते हैं तथा उनकी परेशानियों को दूर करने में आप सहायक भी बनेंगे। इस समय आप प्रकृति से जुड़े रहेंगे तथा जीवन में बेहतर संतुलन और सामंजस्य बैठाने का भरपूर प्रयास करेंगे। इस माह घरेलू आवश्यकताओं पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे। इस माह किसी अनचाहे रिश्ते का अंत हो सकता है। करियर, शिक्षा, सेहत, रोमांस के मामले में यह समय अच्छा रहने वाला है। 

मीन राशिफल
 
मीन राशि वाले जातकों के लिए सितंबर 2024 का महीना एक नई शुरुआत वाला रहेगा। इस माह आप अपनी रचनात्मकता और कल्पना को उड़ान देंगे और जीवन में नए रास्ते तलाशने में सफल होंगे। इस महीने आपके जीवन की चीजें जल्द ही बदलनी शुरू होंगी, जिससे आप नए बदलाव का अनुभव करेंगे। नौकरीपेशा के लिए यह माह उन्नति देने वाला रहेगा, सैलरी बढ़ने से निवेश के नए मार्ग खुलेंगे तथा धन संचय करने के बारे में भी सोचेंगे। व्यापार कर रहे लोगों को इस माह आर्थिक लाभ होगा तथा नवीन भवन खरीदने की तमन्ना भी पूर्ण होंगी। इस माह आपको सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा तथा अच्छे स्वास्थ्य हेतु योग, व्यायाम और आयुर्वेद का सहारा लेना पड़ेगा। शिक्षा, करियर, शेयर मार्केट, निवेश, रोमांस के मामले में कुल मिलाकर यह माह अच्छा बीतेगा। 

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

ALSO READ: September 2024 calendar: सितंबर महीने के व्रत, त्योहार और दिवसों की जानकारी

Monthly Horoscope 2024

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ज़रूर पढ़ें

lunar eclipse 2025: वर्ष 2025 में कब लगेगा चंद्र ग्रहण, जानिए कहां नजर आएगा

Makar Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: मकर राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय

Budh vakri 2024: बुध वृश्चिक में वक्री, 3 राशियों को रहना होगा सतर्क

Dhanu Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: धनु राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय

विवाह के बाद गृह प्रवेश के दौरान नई दुल्हन पैर से क्यों गिराती है चावल से भरा कलश? जानिए क्या है इस रस्म के पीछे का कारण

सभी देखें

नवीनतम

26 नवंबर 2024 : आपका जन्मदिन

2025 predictions: बाबा वेंगा की 3 डराने वाली भविष्यवाणी हो रही है वायरल

26 नवंबर 2024, मंगलवार के शुभ मुहूर्त

परीक्षा में सफलता के लिए स्टडी का चयन करते समय इन टिप्स का रखें ध्यान

Education horoscope 2025: वर्ष 2025 में कैसी रहेगी छात्रों की पढ़ाई, जानिए 12 राशियों का वार्षिक राशिफल

अगला लेख
More