Monthly Horoscope July 2024: जुलाई में किन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें अपना मासिक राशिफल

जुलाई का मासिक राशिफल, जानें 12 राशियों का भविष्यफल

WD Feature Desk
शनिवार, 29 जून 2024 (19:10 IST)
Highlights 
 
* जुलाई में चमक जाएगी इन राशियों की किस्मत। 
* यहां जानते हैं जुलाई 2024 का मासिक राशिफल। 
* जुलाई माह कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए।  
 
Masik Rashifal July 2024 : वर्ष 2024 में जुलाई का महीना कईं राशियों के लिए बहुत ही खास रहने वाला है। आइए यहां जानते हैं करियर, सेहत, बिजनेस, नौकरी, रोमांस, परिवार आदि के लिए क्या खास लेकर आ रहा हैं यह माह... 
 
मेष राशि 
 
मेष राशि वालों के लिए जुलाई का महीना अच्छा रहने वाला हैं। बिजनेस करने वाले जातकों के लिए यह माह परेशानी भरा रह सकता हैं, क्योंकि व्यापार में अधिक सफलता इस माह मिलने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है, लेकिन इस महीने आपको पार्टनर का प्यार​ मिलने की पूरी संभावना बनी हुई हैं, जिसके लिए आप पिछले कुछ सालों से तरस रहे थे, आपका यह ख्वाब अब पूरा होते दिखाई दे रहा है। नौकरीपेशा वर्ग के लिए यह महीना लाभकारी रहेगा, क्योंकि इस माह ऑफिस के कई अधूरे अटके कामों को पूरा करके आप बॉस की नज़र में छा जाने वाले है। छात्रों को यह महीना करियर में कामयाबी दिलाएगा। परिवार की दृष्टि से भी यह समय खुशनुमा रहेगा।  

वृषभ राशि : 
 
वृषभ राशि वालों जातकों के लिए जुलाई का महीना बदलाव के नाम रहेगा। इस दौरान आपके करियर में बड़ा चेंज देखने को मिल सकता है। बड़ी पदोन्नति के चलते बड़ी जिम्मेदारी यानि की बॉस की पोस्ट भी आपको मिल सकती है। व्यापारी वर्ग को इस समयावधि में मानसिक तनाव सम्भव है, क्योंकि इस माह आपको धनलाभ कम होने के कारण आर्थिक समस्या परेशान कर सकती है। परिवार या भाइयों से आपका विवाद हो सकता है। ऐसे में वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना होगा। इस महीने में आपके लव रिश्ते मजबूत होंगे, ऐसी संभावना दिखी दे रही हैं। इस माह ग्रह गोचर के शुभ फल मिलेंगे।

मिथुन राशि : 
 
मिथुन राशि वाले इस माह आपको नौकरी से कहीं अच्छा ऑफर मिलने की संभावना दिख रही हैं, जिसके चलते आप नौकरी बदलने की सोचेंगे। जुलाई माह आपके लिए अच्छी खुशियां लेकर आ रहा है। अतः किसी बड़े प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिलने से आपकी ख़ुशी में चार चांद लगेंगे। जुलाई का महीना व्यापारियों के लिए आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी प्रदान करने वाला होगा, जिससे धन संचय का योग बनेगा। इस माह आप पत्नी या पूरे परिवार के साथ कहीं बाहर या विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं। परिवार में माता या पिता को इस माह समाज में सम्मान प्राप्त होगा, जिससे परिवार में खुशियां आएंगी। इस माह अहंकार को दूर रखकर ही कोई बाहरी निर्णय लें, अन्यथा किसी से बोलचाल संभव है। इन दिनों अति उत्साह से बचें। अविवाहितों को इस महीने प्यार का साथ मिल सकता है।  

कर्क राशि : 
 
कर्क राशि वाले लोगों के लिए जुलाई का महीना बिजनेस में सफलता देने वाला साबित होगा। इस माह आप अपनी समझदारी भरे फैसलों के चलते नाम और धन दोनों अच्छा-खासा कमाएंगे। नौकरी करने वालों के लिए भी यह समय बहुत ही शुभ रहेगा। जिसके कारण कार्यस्थल पर पदोन्नति होने और अच्छा वेतन बढ़ने की सम्भावना दिख रही हैं। सिंगल रह रहे लोगों के जीवन में लव पार्टनर आने से लाइफ में चेंजेस दिखाई देंगे। छात्रों को पढ़ाई में कुछ चुनौतियां आ सकती हैं, लेकिन आप इससे पार पा लेंगे और जीत हासिल करेंगे और अपनी सूझबूझ से इसे अच्छे अवसर में बदल देंगे। इस माह आपको माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। कुल मिलकर यह माह ठीक गुजरने वाला हैं।     

​सिंह राशि : 
 
​सिंह राशि वाले लोगों के लिए जुलाई का महीना कई मायने में अच्छा रहने वाला है। इस माह आप अपने प्यार के साथ खुशनुमा समय बिताएंगे, जो कि आनेवाले समय में कामयाबी देने में काफी मदद करेगा। साथ ही परिवार के साथ आप बहुत अच्छा समय बिताएंगे और कहीं लंबी यात्रा का प्लान भी करेंगे, जो जीवन को खुशियों से भरने वाला साबित होगा। नौकरीपेशा वर्ग को इस महीने में कार्यस्थल पर लाभकारी बदलाव देखेंगे को मिलेंगे, जिससे आगामी भविष्य बेहतर बनने वाला है। छात्रों को इस माह पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता हैं। बिजनेसमैन को इस माह व्यापर में सावधानी रखना होगी, वर्ना नुकसान हो सकता है। 

​कन्या राशि : 
 
कन्या राशि वालों के लिए जुलाई 2024 बहुत ही शानदार रहने वाला है। यह माह भविष्य के लिए बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है। इस माह अच्छी-खासी जमापूंजी इकठ्ठा करेंगे जो कि आगे चलकर आपके सपनों को साकार करने में काम आएगी। आप जल्द ही अच्छा निवेश भी करने की सोचेंगे, जो लाभकारी रहेगा। इस माह आप जीवनसाथी के साथ एडवेंचर ट्रिप पर भी जा सकते हैं। नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए यह महीना अच्छा रहेगा। छात्रों को भी करियर में सफलता प्राप्त होगी। बुजुर्गों को इस माह सेहत का ध्यान रखना होगा।  

तुला राशि : 
 
तुला राशि वालों के लिए जुलाई का महीना ठीक ही कहा जा सकता है। इस माह आपको वाणी पर संयम रखना होगा। इस समय अधिक बोलचाल से लव रिलेशन बिगड़ सकते हैं, अतः किसी गलत चक्कर में पड़ने से बचें। नौकरी पेशा को इस समय किसी के द्वारा गुप्त धन की मदद मिल सकती है। व्यापारी जुलाई के माह में व्यवसाय में अच्छा मुनाफा प्राप्त करेंगे और धन को सही जगह इन्वेस्ट भी करेंगे। शादीशुदा जातक यह समय अच्छा बिताएंगे। साथ ही परिवार में नन्हे-मुन्ने के आने की भी संभावना बन रही है। इस माह तुला राशि वाले धार्मिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे और दान-धर्म में रुपया-पैसा भी खर्च करेंगे। आपको इस माह अहं से बचना होगा। 

वृश्चिक राशि : 
 
वृश्चिक राशि वाले इस माह कार्यस्थल पर अपनी नेतृत्व क्षमता के कारण अच्छा नाम कमाएंगे। जुलाई माह में कारोबार में आपके सितारे चमकने वाले हैं। किस्मत का साथ मिलने से मनचाही तरक्की मिलेगी तथा प्रमोशन भी होगा। यह माह बेहतर होने की उम्मीद की जा सकती है, क्योंकि धन वृद्धि के निरंतर योग बन रहे हैं। इस महीने पद, प्रतिष्ठा, पैसा, प्रशंसा, कामयाबी सभी कुछ मिलने के योग बन रहे हैं। छात्रों को चाहिए कि वे बड़ों की सलाह लेकर ही करियर में कदम आगे बढ़ाएं। वृश्चिक वालों को रोमांस के लिए यह समय आपके पक्ष में दिखाई दे रहा है। इस समय माता की सेहत का ध्यान रखें। 

धनु राशि : 
 
धनु राशि वाले जातकों के लिए जुलाई माह कारोबार में किस्मत चमकाने वाला साबित होगा, क्योंकि इस महीने आपका व्यापार ऊंचाइयों को छुएगा और अच्छा-खासा धन संचय भी होगा। यदि आप नौकरी में हैं तो आपके सितारे जमकर तारीफ दिलाने में मददगार होंगे। इस माह धार्मिक तथा व्यवसाय को लेकर बड़ी यात्रा के भी योग हैं, जो कि सफलता दिलाने वाली साबित होगी। इस माह आप किसी बड़ी पार्टी का हिस्सा बनेंगे, जो कि मनमाफिक सफलता और खुशियां प्रदान करेंगी। छात्रों को करियर के क्षेत्र में अच्छी सफलता भी प्राप्त होगी। आपको ससुराल पक्ष से लाभ भी इन दिनों मिल सकता है। कुल मिलकर यह महीना काफी अच्छा रहने वाला हैं।  

मकर राशि : 
 
मकर राशि वालों के लिए जुलाई माह में भाग्य के सितारे लाभ दिलाने वाले होंगे। इस माह धन-संपत्ति के मामले में भी सितारे फेवरेबल बने हुए हैं। इस कारण कहीं से अचानक धन मिलने के प्रबल संकेत हैं। इस समय आप किसी की आर्थिक मदद भी करेंगे। मीडिया या जनसंचार से जुड़े कार्यक्षेत्र वालों को पदोन्नति मिल सकती है। इस माह घर में माता या पत्नी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। जमीन-जायदाद की खरीदी के मामले में जुलाई महीना लकी साबित होने वाला रहेगा। छोटे बच्चों को लेकर सावधानी बरतें, क्योंकि बदलते मौसम के कारण इन दिनों होने वाली बीमारियों से उन्हें बचाना होगा। इस माह आप परिवार के साथ अच्छा समय गुजरेंगे, जिसकी वजह से संबंध मधुर होंगे।  

कुंभ राशि : 
 
कुंभ राशि वाले जातकों के लिए इस माह विवाह बंधन में बंधने के योग बन रहे हैं।  नौकरीपेशा जातक इस माह शानदार उपलब्धि हासिल करेंगे। और पदोन्नति के चलते अच्छा वेतनमान बढ़ने की संभावना है। इस समय आप लव पार्टनर के साथ घूमने भी जा सकते हैं। कुंभ वालों को कारोबार में भी यह माह सफलता प्रदान करेगा। इस समय माता-पिता की सेहत को लेकर चिंता बनी रह सकती हैं। इस माह कोई साहसिक निर्णय भी आप ले सकते हैं। यदि साझेदारी में व्यापार करने की सोच रहे हैं तो यह समय अधिक लाभ दिलानेवाला नहीं होगा, अतः पार्टनरशिप में धन संबंधी बड़े फैसले लेने से बचें। रोमांस के लिए भी यह माह ठीक ही कहा जा सकता है। विद्यार्थियों को पढाई में सावधानी रखना भी बहुत जरूरी है। 

मीन राशि : 
 
मीन राशि वालों के लिए जुलाई माह मुनाफा दिलाने वाला हो सकता है, जिसके चलते शेयर मार्केट या म्युचुअल फंड में निवेश आगामी समय के लिए अच्छा साबित हो सकता है। इस माह स्थायी संपत्ति के योग भी बन रहे हैं। साथ पार्टी-पिकनिक का आनंद भी लेंगे। इस माह धन के मामले में सितारे वैसे तो अनुकूल हैं, लेकिन फिर भी सावधानी बहुत जरूरी है। इस माह व्यापारी वर्ग के लिए अनुकूल समय है। इन दिनों वैवाहिक जीवन में कुछ कठिनाइयां आ सकती है, जिससे कि मामला बिगड़ सकता है। अतः वाणी पर ध्यान देना होगा। इस समय नौकरीपेशा को अच्छा ऑफर मिल सकता है। अविवाहितों के लिए भी यह महीना अच्छा पार्टनर दिलाने में मदद करेगा।  

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
 
Monthly Horoscope

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ज़रूर पढ़ें

Mahalaxmi Vrat 2024 : महालक्ष्मी व्रत के 16 दिन, जानें कैसे करें पूजन

Shukra Gochar : शुक्र गोचर से बना मालव्‍य योग, छप्‍पर फाड़कर मिलेगा 3 राशियों को धन

Dussehra 2024: शारदीय नवरात्रि इस बार 10 दिवसीय, जानिए कब रहेगा दशहरा?

Ganesh Visarjan 2024: गणेश विसर्जन का 10वें दिन का शुभ मुहूर्त 2024, विदाई की विधि जानें

Surya gochar 2024 : शनि की सूर्य पर शुभ दृष्टि से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

सभी देखें

नवीनतम

14 सितंबर 2024 : आपका जन्मदिन

14 सितंबर 2024, शनिवार के शुभ मुहूर्त

Shradh paksha 2024: श्राद्ध पक्ष आ रहा है, जानिए कुंडली में पितृदोष की पहचान करके कैसे करें इसका उपाय

Kanya sankranti 2024: कन्या संक्रांति कब है, क्या है इसका महत्व, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

Shani gochar 2025: शनि के कुंभ राशि से निकलते ही इन 4 राशियों को परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

अगला लेख
More