रुद्राक्ष : अमोघ शक्ति प्रदाता

Webdunia
- शिव मेहता

RajashriWD
शिव पुराण में वर्णित है कि भगवान शंकर ने कड़ी तपस्या के उपरांत जब अपने नेत्र खोले तो उनके नेत्रों से कुछ अश्रु की बूँदे गिरीं। अश्रु की उन बूँदों से वहाँ रुद्राक्ष नामक एक वृक्ष पैदा हो गया। बस, तभी से रुद्राक्ष की उत्पत्ति मानी गई।

रुद्राक्ष के फल (रुद्र+अक्ष) शिवजी की आँख का प्रतिरूप हैं इसीलिए रुद्राक्ष शिवजी को सर्वाधिक प्रिय है। रुद्राक्ष के दर्शन, स्पर्श और उन पर किए जाने वाले जाप और रुद्राक्ष धारण करने से अनेक पापों और दुष्कर्मों का नाश होता है। जहाँ इसका धार्मिक कार्यों में प्रयोग होता है, वहीं औषधीय गुणों से भी यह सराबोर है इसीलिए हृदय रोग और ब्लड प्रेशर रोग के निवारणार्थ रुद्राक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका दर्शाई गई है।

वैसे घोर विपत्ति से त्राण पाने और आयु वृद्धि के लिए किए जाने वाले महामृत्युंजय मंत्र का जप रुद्राक्ष से बनी माला पर किए जाने का चलन आज भी बरकरार है। रुद्राक्ष में एक अमोघ शक्ति विद्यमान है, तभी तो साधु-संतों व योगियों ने इसकी चमत्कारिक शक्ति से प्रभावित होकर इसे अपनाया है। इसे देवाधिदेव शंकर का स्वरूप मानकर सर्वाधिक शुभ, पवित्र एवं कल्याणकारी माना गया है।

RajashriWD
यह स्वाद में खट्टा, रुचिवर्द्धक, वायु कफशामक तथा शिरावेदनहार जैसे रोग का क्षय करता है। मधु के साथ घिसकर यह मधुमेह में भी लाभ पहुँचाता है। शिवपुराण में इसे भूत बाधा तथा ग्रह पीड़ा निवारक की संज्ञा दी गई है। गले अथवा हाथ (भुजा) में बाँधने से यह रक्तचाप को नियंत्रित रखता है। रुद्राक्ष के बीज पर लकीरें अंकित होती हैं, जो संख्या में 5 होती हैं। इन्हें रुद्राक्ष के मुखों के नाम से जाना जाता है।

सोमवार का दिन इसे धारण करने हेतु सर्वश्रेष्ठ है। शिव मंदिर में बैठकर मंत्र जाप करके शिवलिंग से स्पर्श कराने के बाद रुद्राक्ष को पहनना चाहिए। शिव पुराण में यह वर्णित है कि जहाँ रुद्राक्ष का पूजन-अर्चन विधिवत होता है, वहाँ लक्ष्मी का वास बरकरार रहता है। रुद्राक्ष यदि जल में तैर जाए तो कच्चा और डूब जाए तो पका हुआ माना जाता है। मंत्र पाठ के पूर्व शिवपूजन और एक माला (108 बार) ' ॐ नमः शिवाय ः' का जाप अवश्य करना चाहिए। 'मनात्‌ तारयते इति मंत्र' जो मन को तार दे, उसे मंत्र कहा गया है।

रुद्राक्ष को एक धागे में बाँधकर प्रसूता के पेट पर लटकाने पर उसके घूमने की गति के आधार पर गर्भस्थ शिशु के लड़का अथवा लड़की होने का निर्धारण किया जाता है। एकमुखी से लेकर चौदह मुखी रुद्राक्ष के धारण करने के शिवपुराण में ये मंत्र दृष्टव्य हैं-

(1) ॐ हीं नमः, (2) ॐ नमः, (3) ॐ क्लिंनमः, (4) ॐ हीं नमः, (5) ॐ ही नमः, (6) ॐ हीं हूं नमः, (7) ॐ हूं नमः, (8) ॐ हूं नमः, (9) ॐ हीं हूं नमः, (10) ॐ हीं नमः, (12) ॐ हीं हूं नमः, (12) ॐ क्रौं क्षौ रौ नमः, (13) ॐ हिं नमः व (14) ॐ नमः हैं।

इस प्रकार धार्मिक महत्व के साथ औषधीय गुणों का खजाना है 'रुद्राक्ष' जिसे श्रद्धा व विश्वास के साथ मंत्र जाप करके धारण करें।
Show comments

ज्योतिष की नजर में क्यों है 2025 सबसे खतरनाक वर्ष?

Dev Diwali 2024: देव दिवाली पर यदि कर लिए ये 10 काम तो पूरा वर्ष रहेगा शुभ

Shani margi 2024: शनि के कुंभ राशि में मार्गी होने से किसे होगा फायदा और किसे नुकसान?

Dev uthani ekadashi 2024: देव उठनी एकादशी पर इस बार जानिए पितृदोष से मुक्ति के 5 अचूक उपाय

Dev diwali 2024: कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दिवाली रहती है या कि देव उठनी एकादशी पर?

Surya in vrishchik 2024: सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर, 3 राशियों को रहना होगा सतर्क

Bhishma Panchak 2024 : भीष्म पंचक व्रत आज से, जानें पूजा विधि और महत्व

Aaj Ka Rashifal: 11 नवंबर का दिन किन राशियों के लिए रहेगा शानदार, पढ़ें 12 राशियां

11 नवंबर 2024 : आपका जन्मदिन

11 नवंबर 2024, सोमवार के शुभ मुहूर्त

More