ग्रहों के संकेत हैं कि इस साल युवाओं के लिए कुछ खास नहीं है। बुध व्यापार व नौकरी के दशम भाव में है। सप्तम स्थान दैनिक या स्किल डेवलपमेंट का कारक है और उसके वक्री होने से साल की शुरुआत कुछ गड़बड़ है। भाग्य भाव का स्वामी हमेशा की तरह लग्न में है लेकिन भाग्य भाव पर राहु कुंडली मारकर बैठा है, जो युवा शक्ति को प्रभावित करेगा। यह वर्ष युवा साथियों की आकांक्षाओं के अनुरूप नहीं है।
युवा वर्ग को सितारे विपरीत कार्य कर रहे हैं अत: लाभ की आकांक्षा दिखाई नहीं दे रही है। इस वर्ष नौकरियों का इजाफा न होने से उत्साह में कमी रहेगी व बेरोजगारी बढ़ेगी।
10 सितंबर से कर्क में राहु की चाल आने से कुछ राहत की उम्मीद रहेगी।
मीन व मेष राशि वाले युवाओं के लिए थोड़ा राहतभरा साल रहेगा।
मिथुन, कन्या, वृश्चिक राशि वालों के लिए यह साल थोड़ा सुधारवादी हो कर अत्यंत अल्प लाभ की स्थिति रह सकती है।
शनि 26 जनवरी से वृश्चिक से धनु में आ रहे हैं अत: कुंभ राशि वालों के लिए यह वर्ष अधिक फायदे का होगा। मनमाफिक सफलता के योग बन रहे हैं।
सिंह राशि वाले अपने नीतिगत फैसले किसी को जाहिर न करें तो अनुकूलता रहेगी। आपके लिए माणिक पहनना लाभदायक रहेगा।