E Sports से break Dancing तक Asian Games में होगी नये खेलों पर नजरें

Webdunia
शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (16:07 IST)
दुनिया भर में युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय E Sports और ब्रेकडांस हांगझोउ एशियाई खेलों में पदार्पण करेंगे तो दुनिया भर की नजरें इन स्पर्धाओं पर रहेगी।पिछले साल ही होने वाले एशियाई खेल स्थगित होने के बाद 23 सितंबर से शुरू होंगे। इसमें ई स्पोटर्स और ब्रेक डांसिंग नये खेल हैं जबकि शतरंज और क्रिकेट क्रमश: 2010 और 2014 के बाद वापसी करेंगे।

हांगझोउ में पदार्पण करने वाले खेल :

ईस्पोटर्स : इसे 2018 खेलों में नुमाइशी खेल के तौर पर शामिल किया गया । वहां इसकी लोकप्रियता देखते हुए इसे हांगझोउ में पदक स्पर्धा के रूप में शामिल करने का फैसला लिया गया।

यह पेशेवर खेल की तरह है लेकिन आमने सामने मुकाबले की बजाय दर्शक वीडियो गेमर को एक दूसरे से भिड़ते देखते हैं। इसमें सात वीडियो गेम डोटा 2, फीफा आनलाइन 4, लीग आफ लीजैंड्स, एरेना आफ वेलोर, ड्रीम थ्री किंगडम्स, पबजी मोबाइल और स्ट्रीट फाइटर फाइव खेले जायेंगे।

भारत ने 15 सदस्यीय पुरूष टीम भेजने का फैसला किया है जिसें चरणजोत सिंह, कृष गुप्ता और केतन गोयल जैसे धुरंधर हैं। भारत को फीफा आनलाइन 4 में पदक मिलने की उम्मीद है जिसमें वह दुनिया में 13वें और एशिया में तीसरे स्थान पर है।

ब्रेकडासिंग : पेरिस ओलंपिक में पदार्पण करने जा रहे ब्रेकडासिंग या ब्रेकिंग खेल को पहली बार एशियाई खेलों में जगह मिली है। आलोचकों में इस बात को लेकर बहस है कि यह खेल है या नृत्य की एक शैली लेकिन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने इसे खेल के रूप में मान्यता दी है।

भारत इस खेल में हिस्सा नहीं ले रहा है क्योंकि खेल मंत्रालय के मानदंडों पर खरा नहीं उतरने के कारण चार सदस्यीय टीम को मंजूरी नहीं मिली है ।

शतरंज और क्रिकेट की वापसी :

शतरंज : चौसठ खानों का यह खेल 13 साल बाद एशियाई खेलों में लौट रहा है। भारत के लिये इसकी वापसी का यह सबसे बेहतर समय है क्योंकि आर प्रज्ञानानंदा , डी गुकेश और अर्जुन एरिगेसी जैसे युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

दोहा एशियाई खेल 2006 में शतरंज खेला गया था जिसमें भारत ने महिला व्यक्तिगत रैपिड (कोनेरू हम्पी) और मिश्रित टीम स्टैंडर्ड (कृष्णन शशिकिरण , पेंटाला हरिकृष्णा और कोनेरू हम्पी) में स्वर्ण पदक जीते थे। ग्वांग्झू में 2010 खेलों में भारत को सिर्फ दो कांस्य पदक मिले।हाल ही में फिडे विश्व कप में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत की पदक की उम्मीदें बढी हैं।

क्रिकेट : एशियाई खेलों में 2018 के बाद क्रिकेट की वापसी टी20 प्रारूप में होगी। ग्वांग्झू में 2010 और इंचियोन में 2014 खेलों में क्रिकेट शामिल था लेकिन भारत ने टीम नहीं भेजी थी। इस बार भारत महिला और पुरूष दोनों वर्गों में टीम भेज रहा है। पुरूष टीम के कप्तान रूतुराज गायकवाड़ हैं जबकि महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथ में होगी। (भाषा)<>

Related News

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

अगला लेख
More