Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अफरीदी के 2 छ्क्कों का खौफ अभी तक, इसलिए नहीं मिलती अश्विन को जगह (Video)

हमें फॉलो करें अफरीदी के 2 छ्क्कों का खौफ अभी तक, इसलिए नहीं मिलती अश्विन को जगह (Video)
, मंगलवार, 6 सितम्बर 2022 (12:48 IST)
भारत के स्पिन गेंदबाजों के लिए अभी तक का एशिया कप का सफर कुछ खास नहीं गया है।सिर्फ रवि विश्नोई ने ही पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर गेंदबाजी की थी। युजवेंद्र चहल पाकिस्तान से हुए दोनों मुकाबलों में बहुत महंगे साबित हुए है।

ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट श्रीलंका से होने वाले मैच में रविचंद्रन अश्विन को मौका देने के बारे में सोच सकती है।ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान, ऑलराउंडर और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने अश्विन को मौका ना देने पर चुटकी ली है।

उन्होंने कहा है कि जब से शाहिद अफरीदी ने साल 2014 में रविचंद्रन अश्विन की 2 गेंदो पर 2 छक्के लगाकर भारत को एशिया कप से बाहर किया था।
यह बात उन्होंने पाकिस्तान के खेल चैनल पीटीवी स्पोर्ट्स पर एक वार्ता के दौरान की।हालांकि यह काफी बेतुकी बात है क्योंकि इसके अगले ही सत्र (2016) में अश्विन टीम इंडिया के साथ थे।

हालांकि इस दौरे पर अब तक हुए 3 मैचों में उन्हें 1 बार भी अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली है। ऐसे में हफीज का यह बयान आना काफी कुछ इशारा करता है।

 2 मार्च 2014 को एशिया कप में पाकिस्तान के लिए मियांदाद बने गए थे अफरीदी

शाहिद अफरीदी ने बिग हिटर की अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करके तनाव भरे क्षणों में दो जबर्दस्त छक्के जड़े जिससे पाकिस्तान ने रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे मैच में भारत को एक विकेट से हराकर एशिया कप फाइनल के फाइनल में जगह बनाई थी।
webdunia

भारतीय बल्लेबाजों ने गैरजिम्मेदाराना तरीके से अपने विकेट गंवाए थे जबकि उसके मुख्य गेंदबाजों ने भी निराश किया था, जिसका पाकिस्तान ने पूरा फायदा उठाया था। इस हार से भारत की फाइनल में पहुंचने की संभावना  समाप्त हो गई थी क्योंकि इससे एक मैच पहल भारत श्रीलंका के खिलाफ ऐसे ही रोमांचक मैच में 2 विकेट से हार गया था।

रोहित शर्मा (58 गेंदों पर 56 रन), अंबाती रायुडु (62 गेंदों पर 58 रन) और रविंद्र जडेजा (49 गेंदों पर नाबाद 52 रन) ने अर्धशतक जरूर जमाए थे लेकिन इसके बावजूद भारत आठ विकेट पर 245 रन ही बना पाया था।

पाकिस्तान अच्छी शुरुआत के बावजूद चार विकेट 113 रन के स्कोर पर संकट दिख रहा था। इसके बाद मोहम्मद हफीज (75 और शोएब मकसूद (38) ने पांचवें विकेट के लिए 21 ओवर में 87 रन की साझेदारी की थी। अफरीदी (18 गेंद पर नाबाद 34) ने अपना सर्वश्रेष्ठ बचा रखा था। उन्होंने पाकिस्तान को 49.4 ओवर में नौ विकेट पर 249 रन तक पहुंचाया था। पाकिस्तान की इस जीत में हफीज ने भी अहम भूमिका निभाई थी।
पिछले  टी-20 विश्वकप में 3 मैचों में चटका चुके हैं 6 विकेट

टी-20 विश्वकप में वह सबसे पहला विकेट लेने वाले भारतीय स्पिन गेंदबाज बने थे। टी-20 विश्वकप के आखिरी 3 मैचों में उन्होंने 63 रन देकर 6 विकेट लिए थे। वापसी के हर मैच में वह कम से कम 2 विकेट जरूर चटकाए हैं।अगर कुल करियर की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन 21.3 की औसत और 6.79 की इकॉनोमी के साथ 54 टी-20 मैचों में 67 विकेट ले चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीम इंडिया का श्रीलंका से करो या मरो का मैच, जीत के बाद भी इन समीकरणों पर रहना पड़ेगा निर्भर