इन 5 पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर होगी नजर, भारत को रहना होगा चौकस

Webdunia
शुक्रवार, 26 अगस्त 2022 (12:35 IST)
भारत बनाम पाकिस्तान किसी बड़ी जंग से कम नहीं होता। जब जब यह दोनों टीमें आपस में भिड़ती है तो माहौल गरमा जाता है। स्टैंड्स में दर्शक हो या फिर टीवी स्क्रीन पर दर्शक सबएक टक मैच देखते हैं। जिनकी क्रिकेट में खास दिलचस्पी भी नहीं होती है, वह भी इस दिन क्रिकेट देखते हैं ताकि पाकिस्तान को हारते हुए देख सके। जाहिर तौर पर सीमा पार भी यह ही माहौल रहता होगा।

शाहीन अफरीदी के बाहर जाने के कारण पाकिस्तान की टीम कमजोर तो हुई है लेकिन बहुत कमजोर नहीं हुई है। पिछले साल टी-20 विश्वकप में भारत को 10 विकेटों से हराने के बाद अब जो मनौवैज्ञानिक दबाव है वह भी कम हो गया है। दूसरी बात जो पाकिस्तान के पक्ष में जाती है कि पिछली ऐतिहासिक जीत दुबई के मैदान पर ही आई थी।

ऐसे में यह देखना जरूरी है कि किन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खिलाफ भारत को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
 

1) बाबर आजम- पिछली बार भारत के खिलाफ 80 रनों से ज्यादा बनाने वाले बाबर आजम वह ही प्रदर्शन दुबारा दोहराना चाहेंगे। बाबर आजम सफेद गेंद क्रिकेट की रैंकिंग में नंबर 1 है। उनके खिलाफ भारत को एक सशक्त रणनीति बनानी होगी।

2) मोहम्मद रिजवान- रिजवान ने पिछली बार बाबर से भी बेहतर प्रदर्शन कर भारत को एक करारी हार थमाई थी। रिजवान बाबर के साथ ही सलामी बल्लेबाजी पर उतरेंगे। उनका विेकेट जल्द लेना जरूरी है नहीं तो वह काफी तेजी से रन बनाकर पाकिस्तान के लिए नींव तैयार कर सकते हैं।

3) फकर जमान- इस नाम को तो भारत शायद ही कभी भूले। चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल में शतक लगाकर भारत को मैच से बाहर करने वाले फकर ने वैसी पारी भारत के खिलाफ नहीं खेली है। हो सकता है इस बार बाएं और दाएं हाथ की जोड़ी को बरकरार रखने के लिए बाबर उन्हें अपने स्थान या फिर रिजवान के स्थान पर बल्लेबाजी करने भेंजे।

4) शादाब खान- वैसे तो भारत का प्रदर्शन स्पिनर्स के खिलाफ खासा अच्छा रहा है लेकिन शादाब खान ने कई मौकों पर भारत के अहम विकेट निकाले हैं। पिछली बार उन्होंने लय प्राप्त कर चुके ऋषभ पंत को आउट किया था तो चैंपियन्स ट्रॉफी में युवराज सिंह को। भारत ने हालांकि शादाब को कई बार पीटा भी है। उन पर भी निगाहें रहेंगी।
 

5) मोहम्मद हसनैन- शाहीन अफरीदी की जगह आए इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने भारत को अंडर 19 विश्वकप में खासा परेशान किया था। अपनी तेजी के लिए मशहूर हसनैन के पास में बड़ी जिम्मेदारी है। यह पहली बार होगा जब वह भारत की वरिष्ठ टीम के सामने होंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

Morne Morkel : तब और अब...पाकिस्तान टीम के कोच v/s भारतीय टीम के कोच, फैंस ने बनाए बेहतरीन मीम्स

अगले महीने इन दो मैदानों पर इंग्लैंड खेलेगी पाकिस्तान से 3 टेस्ट मैच

विराट कोहली कैसे पहुंचे Fab 4 के अंतिम पायदान पर, 4 साल में 2 टेस्ट शतक के साथ यह भी रहा कारण

IND vs AUS : इन भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ योजना बनाने पर होगा ऑस्ट्रेलिया का ध्यान

IND vs BAN :149 रनों पर भारतीय पेस बेट्री ने चेपॉक पर समेटी बांग्लादेश की पहली पारी

अगला लेख
More