शीर्ष तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah जसप्रीत बुमराह और मध्यक्रम के बल्लेबाज Shreays Iyer श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट होकर अगस्त-सितंबर में होने वाले Asia Cup एशिया कप 2023 तक भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह और अय्यर दोनों अपनी-अपनी पीठ की सर्जरी करवाकर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब से गुज़र रहे हैं। एनसीए के मेडिकल कर्मियों को उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी एशिया कप तक पूरी तरह से फिट हो जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि बुमराह की मार्च में न्यूजीलैंड में सर्जरी हुई थी। वह पिछले सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद से मैदान पर नहीं उतरे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह मुख्य रूप से फिजियोथेरेपी करवा रहे हैं लेकिन हाल में उन्होंने गेंदबाजी अभ्यास भी शुरु किया है जिसे धीरे-धीरे बढ़ाया जायेगा।
श्रेयस को अपनी पीठ के निचले हिस्से में उभरी हुई डिस्क से परेशान होकर मार्च में अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम टेस्ट बीच में छोड़ना पड़ा था। उसके बाद उन्होंने मई में लंदन में सर्जरी करवाई और अब वह फिजियोथेरेपी से गुजर रहे हैं।
दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी समस्याओं के कारण आईपीएल 2023 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में हिस्सा नहीं ले सके थे।एशिया कप की शुरुआत 31 अगस्त को होगी और यह टूर्नामेंट 17 सितंबर तक खेला जायेगा। टूर्नामेंट के शुरुआती चार मुकाबले पाकिस्तान में आयोजित होंगे, जबकि अन्य नौ मुकाबलों की मेजबानी श्रीलंका करेगा। भारत को इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और नेपाल के साथ एक ग्रुप में रखा गया है, जबकि दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बंगलादेश को जगह मिली है।(एजेंसी)