Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

विश्व हिन्दी सम्मेलन में पीएम मोदी...

हमें फॉलो करें विश्व हिन्दी सम्मेलन में पीएम मोदी...
भोपाल , गुरुवार, 10 सितम्बर 2015 (11:50 IST)
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी ने गुरुवार  को  विश्व हिन्दी सम्मेलन  का शुभारंभ किया। यह  सम्मेलन तीन दिन तक  चलेगा। इस अवसर  पर  उन्होंने  कहा...



* पहले लोगों को कई नंबर याद रहते थे, अब अपना खुद का भी नंबर याद नहीं रहता।
* हमारी भाषा की भक्ति एक्सक्लूसिव नहीं, इनक्लूसिव होनी चाहिए।
* भाषा अपने आप में बहुत बड़ा बाजार।
* डिजिटल वर्ल्ड में हिन्दी, चीनी और अंग्रेजी भाषाओं का दबदबा रहेगा।
* आने वाले समय में डिजिटल वर्ल्ड का महत्व।
* टेक्नोलॉजी से जुड़े लोग सोचें कि कैसे हिन्दी को डिजिटल वर्ल्ड से जोड़ें।
* दुनिया हमारी बात स्वीकारने को तैयार।
* भाषा को दायरे में समेटकर नहीं रखना चाहिए।
* ओबामा ने हिन्दी में कहा, 'सबका साथ, सबका विकास।'
* रूस के लोग बहुत अच्छी हिन्दी बोलते हैं।
* इसराइल के पीएम को हिब्रू में बधाई दी, उन्होंने हिन्दी में जवाब दिया।
* 21वीं सदी में 90 प्रतिशत भाषाओं के लुप्त होने का संकट।
* दुनियाभर में 6 हजार भाषाएं।
* चीन में लोग हिन्दी में बात करते हैं।
* उज्बेकिस्तान में हिन्दी शब्दकोश बना।
* गुजराती झगड़े में हिन्दी का इस्तेमाल करते हैं।
* मुंबई में रहने वाले ने यूपी के भैंसवाले से हिन्दी सीखी।
* बचपन में चाय बेचते-बेचते हिन्दी सीखी
* हिन्दी को दूसरी भाषाओं से तालमेल बढ़ाना होगा।
* दूर देश में हिन्दी भाषा का प्यार हम महसूस करते हैं।
* जैसे जीवन में चेतना होती है, वैसे ही भाषा में भी।
* भाषा अपने दौर को खुद में मिला लेती है।
* भाषा जड़ नहीं हो सकती।
* पक्षी-पौधों की तरह भाषा बचाएं।
* हिन्दी का आंदोलन चलाने वाले हिन्दीभाषी नहीं थे।
* भाषा के लुप्त होने से संकट पैदा होता है।
* संस्कृत भाषा लुप्त होती जा रही है।
* अगर मुझे हिन्दी नहीं आती तो क्या होता?
* विरासत को बचाना हर व्यक्ति का दायित्व।
* मेरी मातृभाषा हिन्दी नहीं, गुजराती।
* भाषा के लुप्त होने पर उसकी ताकत का पता चला।
* विरासत को सुरक्षित रखना होगा।


* हिन्दी महाकुंभ में आने का मौका मिला।
* सिंहस्थ की तैयारी से पहले ही भोपाल के अधिवेशन में उसके दर्शन करने का अवसर मिला।
* भोपाल में हिन्दी का महाकुंभ हो रहा है।

webdunia


* प्रधानमंत्री ने सम्मेलन की स्मारिका का विमोचन किया।
* प्रधानमंत्री ने ‍किया डाक टिकट का विमोचन।
* सुषमा स्वराज ने भी विश्व हिन्दी सम्मेलन को संबोधित किया।
* मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हिन्दीप्रेमियों को संबोधित‍ किया।
* मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया।
* केंद्रीय  मंत्री सुषमा  स्वराज भी  पीएम  मोदी  के  साथ  मंच पर मौजूद। 
* विश्व  हिन्दी  सम्मेलन  में  प्रधानमंत्री  मोदी पहुंचे, कुछ ही  देर  में  होगा उद्घाटन। 
* केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, किरण रिजिजू और रविशंकर मंच पर मौजूद।
* झारखंड  के  मुख्यमंत्री  रघुवरदास,  गोवा के  राज्यपाल, मध्यप्रदेश  के  राज्यपाल  रामनरेश  यादव भी  उद्घाटन  समारोह में मौजूद।  

 
webdunia
* एयरपोर्ट से पीएम मोदी सम्मेलन स्थल की ओर रवाना
* भोपाल एयरपोर्ट पर मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
* भोपाल पहुंचे मोदी, कुछ ही देर में होगी सम्मेलन की शुरुआत।

* सम्मेलन  स्थल  खचाखच  भरा, मोदी को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर। 
* कुछ ही देर में सम्मेलन स्थल पर पहुंचने वाले हैं मोदी।
* विश्व हिन्दी सम्मेलन में बुजुर्गों की सुविधा के लिए बैटरीचालित वाहनों का भी प्रयोग किया जा रहा है।
* हिन्दी सम्मेलन में हिन्दी गान और मध्यप्रदेश गान का प्रदर्शन।

 

* मोदी दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विमान से 9.35 बजे भोपाल पहुंचेंगे और दोपहर 12 बजे वापस दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
* सम्मेलन तीन दिन चलेगा। 
* विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन लगभग 32 वर्षों बाद विदेश मंत्रालय भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से हो रहा है।
* विश्व हिन्दी सम्मेलन में अनेक समानांतर सत्र होंगे जिनमें भारत के लिए ऐसे अनेक विषय हैं जिन पर करीब 39 देशों तथा भारत के कोने-कोने से करीब 2500 से अधिक हिन्दीप्रेमी हिन्दी को और आगे बढ़ाने की दिशा में चिंतन, मंथन करेंगे। 
* मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश-विदेश से आए हिन्दीप्रेमियों का मध्यप्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक स्वागत किया है। चौहान ने कहा कि विश्व हिन्दी सम्मेलन के आतिथ्य का अवसर मिलना उनका परम सौभाग्य है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi